मुंबई। क्रिसमस के दिन ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी करने वाली गौहर खान (Gauhar Khan) रविवार को एयरपोर्ट पर नजर आईं। दरअसल, शादी के फौरन बाद गौहर अपने काम पर लौट आई हैं और वो लखनऊ में शूटिंग के लिए रवाना हो गईं। गौहर को एयरपोर्ट तक छोड़ने उनके पति जैद आए थे। हालांकि, मजेदार बात ये थी कि जिस फ्लाइट में गौहर थीं, उसी में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन (Kushal Tandon) भी थे। कुशल अपने होम टाउन लखनऊ एक शूट के सिलसिले में जा रहे थे।