शादी के 2 दिन बाद ही गौहर का Ex ब्वॉयफ्रेंड से हुआ सामना, एक्टर के मुंह से निकला- हाय किस्मत

मुंबई। क्रिसमस के दिन ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी करने वाली गौहर खान (Gauhar Khan) रविवार को एयरपोर्ट पर नजर आईं। दरअसल, शादी के फौरन बाद गौहर अपने काम पर लौट आई हैं और वो लखनऊ में शूटिंग के लिए रवाना हो गईं। गौहर को एयरपोर्ट तक छोड़ने उनके पति जैद आए थे। हालांकि, मजेदार बात ये थी कि जिस फ्लाइट में गौहर थीं, उसी में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन (Kushal Tandon) भी थे। कुशल अपने होम टाउन लखनऊ एक शूट के सिलसिले में जा रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 8:38 AM IST
18
शादी के 2 दिन बाद ही गौहर का Ex ब्वॉयफ्रेंड से हुआ सामना, एक्टर के मुंह से निकला- हाय किस्मत

कुशाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गौहर को शादी की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा-एक हसीन इत्तेफाक।
 

28

वीडियो में कुशाल कहते हैं- तो मैं अपने होमटाउन जा रहा था और देखिए मैं किससे मिला, स्वीट फ्रेंड से। हम बायचांस मिले, मैं उसे स्टॉक नहीं कर रहा। ये सुन गौहर हंस पड़ती हैं।
 

38

कुशाल आगे कहते हैं-ये बहुत सुंदर लग रही है। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। शायद मुझे आपको रियल में मुबारकबाद देनी थी। शादी मुबारक गौहर। आखिर में कुशाल कहते हैं- हाय किस्मत।
 

48

कुशाल और गौहर का अफेयर 'बिग बॉस 7' के दौरान तब शुरू हुआ था, जब वे इसके कंटेस्टेंट हुआ करते थे। अक्टूबर 2014 में उनके ब्रेकअप की पुष्टि खुद कुशाल टंडन ने की थी। 
 

58

कुशाल ने सोशल साइट पर लिखा था- दोस्तों, अब गौशाल जैसा कुछ भी नहीं है। माफ कीजिए, मैं खबर ब्रेक कर रहा हूं....गौहर और मैं अब एक साथ नहीं हैं। बता दें कि गौहर और कुशाल ने अपने नाम को मिक्स कर 'गौशाल' बनाया था।

68

ब्रेकअप के करीब दो साल बाद गौहर और कुशाल टंडन का झगड़ा खूब सुर्खियों में रहा। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई थी। दरअसल, दोनों के बीच इस फाइट की शुरुआत एक इंटरव्यू के बाद हुई, जिसमें कुशाल ने कहा कि वे कभी गौहर से दोस्ती रखना भी पसंद नहीं करेंगे। इसके बाद गौहर कुशाल पर भड़क गईं और उन्होंने कुशाल पर आरोप लगा दिया कि वे यह सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। 

78

कुशाल ने इंटरव्यू में कहा था- मेरा विश्वास हमेशा आगे बढ़ने में है। हर बात के पीछे कुछ न कुछ कारण होता है। जो कुछ भी मैंने किया, उसका मुझे कभी कोई अफसोस नहीं रहा। मैं हमेशा अपनी गलतियों से सीखता हूं और आगे बढ़ता हूं। अब हम कभी दोस्त नहीं बन सकते। मैं उसका (गौहर का) दोस्त नहीं बनना चाहता। हालांकि, दो एक्स-गर्लफ्रेंड्स से मेरी दोस्ती अब भी है।

88

गौहर का कुशाल से ब्रेकअप होने के बाद खबरें आईं कि उनकी लाइफ में एक्टर हर्षवर्धन राणे की एंट्री हो गई हैं और ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि हर्षवर्धन राणे ने गौहर से रिलेशनशिप के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- मैं इस बात को खारिज नहीं करूंगा कि मैं गौहर को पसंद करता हूं। वह मेहनती हैं, खुद के बूते आगे बढ़ने वाली और स्वाभिमानी है। कहीं न कहीं मैं उसमें अपना अक्स देखता हूं। लेकिन बस इतना ही। हम किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos