जब ऐश्वर्या के कानों से बहता रहा खून, लहूलुहान होने के बाद भी एक्ट्रेस ने बंद नहीं किया काम

Published : Aug 21, 2020, 01:27 PM IST

मुंबई। शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी की फिल्म 'देवदास' बॉलीवुड में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म को जहां क्रिटिक्स की तरफ से सराहना मिली, वहीं इसने कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। फिल्म में ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना 'डोला रे डोला' काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस गीत की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय जख्मी हो गई थीं और उनके कानों से खून बहने लगा था। 

PREV
19
जब ऐश्वर्या के कानों से बहता रहा खून, लहूलुहान होने के बाद भी एक्ट्रेस ने बंद नहीं किया काम

दरअसल, ऐश्वर्या राय ने फिल्म में पारो (देवदास के बचपन की प्रेमिका) का रोल निभाया था। फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ 'डोला रे डोला' गाने के दौरान दोनों का डांस गजब का था। हालांकि, डांस के दौरान ऐश्वर्या ने कानों में भारी झुमके पहने थे, जिनकी वजह से उनके कानों से खून बहने लगा था।

29

हालांकि क्रू मेंबर्स को बिल्कुल भी खबर नहीं लग पाई थी कि बड़े झुमकों की वजह से ऐश्वर्या के कान बुरी तरह छिल गए हैं और उनके कानों से खून बहने लगा है। हालांकि बावजूद इसके उन्होंने डांस करना तब तक बंद नहीं किया, जब तक कि शूट पूरा नहीं हो गया।

39

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए आउटफिट से लेकर कोरियोग्राफी और सेट की साज-सज्जा तक, सबकुछ बेहद महंगा था। फिल्म के गाने 'काहे छेड़े मोहे' के लिए माधुरी दीक्षित के आउटफिट का वजन 30 किलो था। इसके साथ उनके लिए डांस करना आसान नहीं था। 

49

बता दें कि इस गाने की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित गर्भवती थीं। बावजूद इसके उन्होंने बिना किसी हिचक के शूटिंग पूरी की थी। 'काहे छेड़े मोहे' गाने में उन्होंने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया घाघरा पहना था, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

59

2002 में आई फिल्म 'देवदास' करीब 50 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म के 6 सेट बनाने के लिए ही करीब 20 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक सेट पर 42 जनरेटर और 700 लाइटमैन की मदद से 30 लाख वॉट बिजली सप्लाई की जाती थी। 

69

चंद्रमुखी (माधुरी दीक्षित) के कोठे के लिए बनाए गए सेट पर ही 12 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, "हवेली में पारो के कमरे को बनाने में 1.22 लाख टुकड़ों के ग्लास का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए थी। 

79

फिल्म में चुन्नी बाबू का रोल एक्टर जैकी श्रॉफ ने प्ले किया था। मगर, उनसे पहले ये रोल मनोज बाजपेयी को ऑफर किया गया था। उस समय मनोज बाजपेयी ने कहा था कि वो जितनी भी फिल्में कर रहे हैं उसमें लीड रोल ही कर रहे हैं ऐसे में वे कोई सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते।

89

बता दें कि देवदास को 2010 में एम्पायर मैगजीन की 'द 100 बेस्ट फिल्म्स ऑफ वर्ल्ड सिनेमा' में 74 वां स्थान मिला था। इसके साथ ही टाइम मैगजीन ने उस साल दुनिया भर में रिलीज हुई सभी फिल्मों में से देवदास को को सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया था।

99

सिंगर श्रेया घोषाल ने फिल्म 'देवदास' से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। आगे जाकर उन्होंने संगीत की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories