अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं ऐश्वर्या राय, सामने आई वृंदा राय के साथ उनके बचपन की PHOTO

मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai bachchan) अपनी मां वृंदा राय के बेहद करीब हैं। हाल ही में ऐश्वर्या रॉय के बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ऐश मां की गोद में बैठी नजर आ रही हैं और उनकी निगाहें सामने रखे केक पर हैं। इस फोटो को देखकर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऐश्वर्या हूबहू अपनी मां पर गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2021 9:19 AM IST

18
अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं ऐश्वर्या राय, सामने आई वृंदा राय के साथ उनके बचपन की PHOTO

बता दें कि ऐश्वर्या राय ने अपने पेरेंट्स कृष्णराज राय और मां वृंदा की 51वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों की एक तस्वीर शेयर की थी, जो उनके पेरेंट्स के जवानी के दिनों की फोटो थी। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- आपसे हमेशा के लिए प्यार। 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं माय गोल्डन एंजल्स।

28

इससे पहले भी ऐश्वर्या की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो अपनी मां के साथ बैठकर खाना खाती नजर आई थीं। ये तस्‍वीर 1994 में उस वक्त की है, जब ऐश्वर्या ने 'मिस वर्ल्‍ड' का ताज हासिल किया था। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब जीतने के बाद उन्‍होंने अपनी मां वृंदा राय के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया था। इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज भी पहन रखा था।

38

1994 में जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता तब उनसे इवेंट के होस्ट ने डेट के लिए पूछा था। इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 'गुरू' की शूटिंग के दौरान उन्होंने ही अभिषेक बच्चन को शादी के लिए प्रपोज किया था।

48

ऐश्वर्या राय बच्चन को 2014 के मिस वर्ल्ड पीजेंट के दौरान सबसे सक्सेसफुल मिस वर्ल्ड का सम्मान दिया गया था। दिसंबर 2014 में हुई इस प्रतियोगिता में उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था।

58

अप्रैल, 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की। दोनों की 9 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 में हुआ।

68

ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है। वो पहली ऐसी इंडियन और साउथ एशियन एक्ट्रेस हैं, जो ओपरा विनफ्रे के शो पर जा चुकी हैं। ऐश्वर्या राय का कहना है कि उन्हें अभिषेक के लिए कुकिंग करना और बेटी आराध्या के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है।

78

ऐश्वर्या राय एकमात्र ऐसी इंडियन सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने दो विरोधी कंपनियों पेप्सी और कोकाकोला ब्रांड का विज्ञापन किया है। चोखेर बाली और रेन कोट जैसी फिल्म में अपनी सधी हुई एक्टिंग के जरिए उन्होंने साबित किया कि वे सीरियस एक्टिंग में भी माहिर हैं। एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही ऐश्वर्या एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं।

88

21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या उस वक्त आर्किटेक्चर की स्टूडेंट थी। मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने को सोची। उन्होंने 1997 में 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'आ अब लौट चले' (1999), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), 'ताल' (1999), 'जोश' (2000), रोबोट, 'मोहब्बतें' (2000), 'धूम 2' (2006), 'गुरु' (2007), सरबजीत, जज्बा और 'फन्ने खां' समेत कई फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos