ऐश्वर्या ने कभी 13 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर के साथ किया रोमांस, इन फिल्मों में दिए इंटीमेट सीन

मुंबई। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने नए साल पर अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का टीजर रिलीज कर कहा है कि ये फिल्म जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। बता दें कि मोहनलाल स्टारर मूवी दृश्यम को ही हिंदी में रीक्रिएट किया गया था, जिसमें अजय देवगन ने काम किया था। वैसे, बता दें कि मोहनलाल ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' में काम किया है। खास बात ये है कि मोहनलाल इस फिल्म में खुद से 13 साल छोटी ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते नजर आए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 4:41 PM IST
18
ऐश्वर्या ने कभी 13 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर के साथ किया रोमांस, इन फिल्मों में दिए इंटीमेट सीन

मणिरत्नम की इस फिल्म से ही ऐश्वर्या ने एक्टिंग डेब्यू किया था। उस वक्त ऐश्वर्या की उम्र 24 साल, जबकि मोहनलाल की 37 साल थी। वैसे, ऐश्वर्या सिर्फ खुद से बड़े एक्टर्स ही नहीं बल्कि छोटे एक्टर्स के साथ भी रोमांस कर चुकी हैं। 

28

2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में उन्होंने 9 साल छोटे रणबीर कपूर (35) के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे, जिनकी वजह से बच्चन फैमिली ने गहरी नाराजगी भी जताई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में पहले ऐश्वर्या का कैरेक्टर बोल्ड नहीं था। खुद ऐश ने करण जौहर को इसके लिए राजी किया था कि उनके पार्ट को सेंशुअल बनाया जाए।

38

सूत्रों के मुताबिक, जब ऐश्वर्या को रोल के लिए अप्रोच किया गया तो उन्हें लगा कि यह आधा-अधूरा है और उनके कैरेक्टर को दबा दिया गया है। ऐश्वर्या ने मांग की कि स्क्रिप्ट और बोल्ड होनी चाहिए। उनके सजेशन पर ही टीम ने फिल्म में और ज्यादा बोल्ड सीन्स पर काम किया था।

48

कहा तो ये भी गया कि करण जौहर ने अमिताभ और जया को फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था लेकिन दोनों नहीं पहुंचे थे। यहां तक कि धनतेरस के बाद ऐश्वर्या ने अपने परिवार के लिए घर पर स्क्रीनिंग का इंतजाम कराया था लेकिन अमिताभ और जया ने उसे भी अटेंड नहीं किया था। 

58

वैसे, ऐश्वर्या ने सिर्फ 'ऐ दिल है मुश्किल' ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के साथ फिल्म धूम 2 में भी किसिंग सीन किया था। 2006 में आई इस फिल्म में ऐश्वर्या का पहला ऑनस्क्रीन किसिंग सीन था। बाद में उन्हें इसकी वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

68

ऐश ने 2006 में 'धूम 2' में पहला किसिंग सीन ज़रूर दिया था लेकिन इससे पहले ऐसा नहीं है कि उन्होंने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स न दिए हों। 2005 में आई लीना यादव की फिल्म 'शब्द' में संजय दत्त और ऐश्वर्या राय बच्चन का बोल्ड सीन भी काफी चर्चा में रह चुका है। फिल्म में बेडरुम सॉन्ग 'लो शुरू अब चाहतों का सिलसिला' में दोनों काफी क्लोज नजर आए थे।

78

इसके अलावा ऐश्वर्या राय ने 2004 में आई गुरिंदर चड्ढा की फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस' में न्यूजीलैंड के एक्टर मार्टिन हैंडरसन के साथ बेहद इंटीमेट सीन दिए थे। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने ललिता बख्शी का किरदार निभाया था।  

88

बता दें कि बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने साल 2015 में आई फिल्म 'जज्बा' से फिल्मों में कमबैक किया था। इसके बाद वह 'सरबजीत' और 'फन्ने खान' जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म ज्यादा कामयाब नहीं रही। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos