अजय देवगन के पास है अरबों की संपत्ति, गैराज में खड़ी कई लग्ज़री कारें, देखें नेटवर्थ

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन बहुत ही सधे हुए कलाकार हैं। वे अच्छे पति और पिता भी हैं। इसके अलावा वे बहुत प्रोफेशनल हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख एक्टर्स में उनकी गिनती होती है। फाइट मास्टर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन ने फिल्मों के अलावा भी कई तरह के बिजनेस में इंवेस्टमेंट कर रखा है। वे टीवी के अलावा कई प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के जरिए अच्छी खासी इनकम कमाते हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस हैं, जिसके बैनर तले वे कई क्रिएटिव काम करते हैं। देखें अजय देवगन कुल कितनी कमाई करते हैं.....

Rupesh Sahu | Published : Jun 20, 2022 2:53 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 08:28 AM IST
112
 अजय देवगन के पास है अरबों की संपत्ति, गैराज में खड़ी कई लग्ज़री कारें, देखें नेटवर्थ

अजय देवगन एक  दमदार एक्टर हैं, फिल्में उनके नाम से चलती हैं। वे हर रोल में फिट हो जाते हैं। रोमांटिक किरदारके अलावा वो एक्शन सीन को भी बखूबी निभाते हैं। सिंघम जैसी फिल्में उनके फाइटिंग सीन की वजह से ही चली हैं। वे कॉमेडी करने में भी सक्षम हैं। गोलमाल औऱ उसके सीक्वल में  अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है।

212

अजय देवगन एक मूवी के लिए 30 से 50 करोड़ रुपये तक  चार्ज करते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय ने कैमियो के किरदार के लिए 11 करोड़ रुपये वसूले हैं। वहीं अजय देवगन ने एसएस राजामौली की आरआरआर में कैमियो रोल के लिए 25 करोड़ रुपये वसूले हैं।

312

इन दोनों ही फिल्मों में अजय देवगन कुछ समय के लिए ही पर्दे पर आते हैं। अजय यदि साल में दो फिल्में भी करते हैं तो उनकी कमाई 25 करोड़ रुपये तक हो जाती है। इस हिसाब से देखा जाए तो वे महीने के तकरीबन 2 करोड़ रुपए कमाते हैं।

412

अजय देवगन के दिवंगत पिता वीरू देवगन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे, वे फाइट सीन के एक्सपर्ट थे । अजय की पत्नी काजोल भी मायानगरी सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। अजय देवगन फिल्मों से बंपर कमाई करते हैं। वो ऐड फिल्मों के जरिए भी करोड़ों की कमाई करते हैं।

512

 एक्टर ने फिल्म आरआरआर में का कैमियो रोल किया था इसमें उन्होंने 25 करोड़ फीस ली है। इसके अलावा आलिया भट्ट के रोल वाली गंगूबाई काठियावाड़ी में वे एक डॉन के किरदार में नज़रआए थे इसके लिए उन्होंने 11 करोड़ की फीस ली है। अजय देवगन की कुल संपत्ति के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

612

एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में अजय देवगन के पास  295 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनकी इनकम फिल्में, ब्रांड एंडोमेंट और वीएफएक्स प्रोडक्शन से होती है। 

712

एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में अजय देवगन के पास  295 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनकी इनकम फिल्में, ब्रांड एंडोमेंट और वीएफएक्स प्रोडक्शन से होती है। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस Ajay Devgn Films है, इसकी ऐसेस्टस वैल्यू करीब 100 करोड़ रुपए है। इस  प्रोडक्शन हाउस ने काजोल अभिनीत मूवी 'हेलीकॉप्टर ईला' बनाई है।
 

812

अजय देवगन फिल्मों में काम करने की केवल फीस ही नहीं वसूलते बल्कि उसके प्रॉफिट में एक निश्चित हिस्सेदारी रखते हैं। यही वजह है की आरआरआर से उन्हें मोटी रकम मिली है । अजय देवगन इनकम टेक्स पे करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। वे उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं जो पूरी ईमानदारी से अपना आयकर चुकाते हैं।  

912

अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और बच्चों के साथ जुहू के फ्लैट में रहते हैं। हालांकि मालगाड़ी रोड़ पर उनका हजारों स्कावयर फीट में बना एक बंगला भी है। दोनों घरों की कीमत 25 करोड़ से कम नहीं है। अजय देवगन लग्जरी कारों में चलते हैं।

1012

उनके गैराज में टोयोटा सलीका, बीएमडब्ल्यू, फरारी और मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे कारें (Toyota Salica, BMW, Ferrari and Maserati Quattroporte Cars) शामिल हैं।

1112

उनके गैराज में टोयोटा सलीका, बीएमडब्ल्यू, फरारी और मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे कारें (Toyota Salica, BMW, Ferrari and Maserati Quattroporte Cars) शामिल हैं।
 

1212

अजय देवगन के पास उनकी पसंदीदा टू-सीटर कार बीएमडबल्यू जेड 4 हैं। इस कार की प्राइज  तकरीबन 98 लाख है। एक्टर  के पास रॉल्स रॉयस कलीनन कार भी है। इसर लग्जरी कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपए है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos