Aarti Chabria Birthday: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है Akshay Kumar की ये एक्ट्रेस, 2 साल पहले बसा लिया घर

मुंबई। 19 साल पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' (Aawara Paagal Deewana) में उनकी हीरोइन रहीं एक्ट्रेस आरती छाबड़िया (Aarti Chabria) 39 साल की हो गई हैं। 21 नवंबर, 1982 को मुंबई में पैदा हुईं आरती ने साल 2000 में तेलुगु फिल्म 'मधुराक्षणम' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 2001 में आई लज्जा थी। आरती का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चला। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल या गेस्ट अपीयरेंस किया। फिल्मों में कामयाबी नहीं मिलती देख आरती ने 2019 में अपना घर बसा लिया। जानें कौन है आरती का पति..

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2021 11:14 AM IST / Updated: Nov 20 2021, 04:45 PM IST
17
Aarti Chabria Birthday: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है Akshay Kumar की ये एक्ट्रेस, 2 साल पहले बसा लिया घर

आरती ने मुंबई के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया। 11 मार्च 2019 को आरती ने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड सीए और टैक्स कंसल्टंट विशारद बीडेसी से सगाई कर ली थी। 

27

इसके बाद आरती छाबड़िया ने 23 जून, 2019 को विशारद के साथ 7 फेरे लिए थे और वो विदेश शिफ्ट हो गईं। आरती मॉरीशस और ऑस्ट्रेलिया में रहने के साथ-साथ बीच-बीच में मुंबई भी आती-जाती रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर शादी की खबर फैंस को दी थी। आरती भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। 

37

आरती अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। उन्होंने फिल्मों और विज्ञापनों के अलावा 'नशा ही नशा है' जैसी कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। आरती ने मैगी नूडल्स, पेप्सोडेंट टूथपेस्ट, क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश, अमूल फ्रॉस्टिक आइसक्रीम और क्रैक क्रीम सहित कई ब्रांड्स के विज्ञापन किए।

47

आरती ने म्यूजिक एलबम 'नशा ही नशा है, हैरी आनंद की 'चाहत' और अदनान सामी के गाने में भी काम किया है। आरती आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'दस तोला' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 2011 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थीं। उन्होंने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था। 

57

आरती छाबड़िया आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दस तोला' में नजर आई थीं। इसके बाद आरती को 'खतरों के खिलाड़ी 4' और 'झलक दिखला जा 6' जैसे टीवी शो में भी देखा जा चुका है। आरती टीवी सीरियल 'डर सबको लगता है' के एक एपिसोड में भी नजर आ चुकी हैं।

67

11 अप्रैल 2017 को आरती छाबड़िया ने शॉर्ट फिल्म मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस से बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डेब्यू किया। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और इसने कई नेशनल और इंटरनेशनल खिताब जीते। आरती अब डायरेक्शन और फिल्म निर्माण में अपनी दावेदारी मजबूत कर रही हैं।

77

आरती के करियर की बात करें तो उन्होंने लज्जा, आवारा पागल दीवाना, तुमसे अच्छा कौन है, राजा भैया, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, शादी नंबर वन, सुख, शूटआउट एट लोखंडवाला, पार्टनर, हे बेबी, डैडी कूल, टॉस, किससे प्यार करूं और दस तोला जैसी फिल्मों में काम किया है। 

ये भी पढ़ें -
आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

Zeenat Aman Birthday: वो हीरोइन जिसने बॉलीवुड में लगाया बोल्डनेस तड़का, हिलाकर रख दिया था सबकुछ

Zeenat Aman Birthday: सच्चे प्यार के लिए तरसती रही हीरोइन, 2 शादी की लेकिन दोनों पतियों ने दिए जख्म

बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos