Published : Aug 04, 2021, 04:21 PM ISTUpdated : Aug 04, 2021, 04:22 PM IST
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी। मूवी में अक्षय कुमार एक जासूस का रोल निभा रहे हैं और उनके सीक्रेट ऑपरेशन का नाम 'बेल बॉटम' है। फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्ता की दमदार एक्टिंग के साथ ही इसके डायलॉग भी जबर्दस्त हैं। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि भारत का एक प्लेन हाईजैक हो जाता है और इसके बाद बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की तैयारी होती है। शुरुआत में ही एक डायलॉग है- हिंदुस्तान एक मुल्क नहीं, एक सोच है और इस सोच को हराने के लिए दुश्मन हर पैंतरा इस्तेमाल करना चाहता है..। इसी तरह फिल्म में कई शानदार डायलॉग्स हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बेल बॉटम के कुछ चुनिंदा Dialogues.
'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर मंगलवार रात को रिलीज किया गया। फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी हैं। यह फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है।
27
इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमय प्लेन हाइजैकिंग को लेकर है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेल बॉटम' की कहानी 80 के दशक में हुई प्लेन हाईजैकिंग पर बेस्ड है, जिसमें अक्षय कुमार एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो भारतीय विमानों के अपहरण की गुत्थी सुलझाता है।
37
एक के बाद एक लगातार पांचवे हाईजैक के बाद भारत सरकार ने रॉ के इस ऑपरेशन के लिए एक खूफिया जासूस को हायर किया था, जिसका कोड नेम 'बेल बॉटम' था। इस हाइजैक में 210 यात्रियों को बंधक बनाया गया था।
47
फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। फिल्म इसी महीने यानी की 19 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
57
फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा लारा दत्ता के रोल की है। लारा दत्ता इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं।
67
इससे पहले लारा साल 2018 में फिल्म 'वेलकम टु न्यूयॉर्क' में नजर आई थीं। लारा ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'अंदाज' से की थी।
77
बेल बॉटम का डायरेक्शन रंजीत तिवारी ने किया है जबकि फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनीश आडवाणी, निखिल आडवाणी और मधु भोजवानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।