अक्षय कुमार और राधिका मदान ने शुरू की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

Published : Oct 03, 2022, 08:17 PM ISTUpdated : Oct 03, 2022, 08:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पर जुटे हुए हैं। यह फिल्म तमिल-तेलुगु में बनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'सोरारई पोटरु' ( Soorarai Pottru) की हिंदी रीमेक है। सोमवार को अक्षय कुमार और फिल्म में उनके अपोजिट नजर आने वालीं 'अंग्रेजी मीडियम' फेम एक्ट्रेस राधिक मदान (Radhika Madan) ने मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की। कुछ दिनों के मुंबई शेड्यूल के बाद टीम छत्तीसगढ़ में आगे की शूटिंग करेगी। बता दें कि यह पहला मौका है जब अक्षय कुमार और राधिका मदान किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं। देखें दोनों एक्टर्स की सेट से समाने आई तस्वीरें...

PREV
15
अक्षय कुमार और राधिका मदान ने शुरू की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

तस्वीर में अक्षय डेनिम और टी-शर्ट में फोन चलाते हुए अपनी वैनिटी की तरफ बढ़ रहे हैं। वे इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स कैप्टन के रोल में नजर आएंगे।

25

बता दें कि अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों (बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन) ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में उनके फैंस को इस फिल्म से बढ़ी उम्मीदें हैं। हालांकि इससे पहले अक्षय की फिल्म 'राम सेतु' इसी साल रिलील होनी है।

35

वहीं सेट पर राधिका व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स में स्पॉट हुईं। वे यहां काफी बदली हुई नजर आ रही थीं। 27 वर्षीय राधिका के करियर की यह छठवीं फिल्म है।

45

इससे पहले राधिका 'पटाखा', 'अंग्रेजी मीडियम' और 'शिद्दत' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे अर्जुन कपूर और तबु के साथ फिल्म 'कुत्ते' की भी शूटिंग कर रही हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories