अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर इसलिए मच रहा बवाल, रिलीज से पहले ये फिल्में भी फंस चुकी हैं पचड़े में

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmmi bomb) 9 नबंर को रिलीज हो रही है। हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म से काफी सारे विवाद जुड़ गए है। हिंदू संगठन ने फिल्म को लेकर लव जेहाद का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा है। हिंदू सेना ने मांग की है कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो इसका बायकॉट किया जाएगा। इसमें मां लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। हिंदू सेना का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं वे हर सिनेमाघर के बाहर खड़े होकर सुरक्षा देंगे ताकि कहीं भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग न हो सके। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। बता दें कि यह पहली फिल्म नहीं इसका विरोध रिलीज से पहले किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 6:18 AM IST / Updated: Oct 22 2020, 08:48 AM IST
112
अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर इसलिए मच रहा बवाल, रिलीज से पहले ये फिल्में भी फंस चुकी हैं पचड़े में

लक्ष्मी बॉम्ब से पहले सलमान खान की दबंग 3, दीपिका पादुकोण की पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, रामलीला, सारा अली खान की केदारनाथ, ऐश्वर्या राय बच्चन की जोधा अकबर, आमिर खान की पीके सहित कई फिल्मों को विवाद झेलना पड़ा है।

212

फिल्म दबंग 3 का टाइटल ट्रैग 'हुड़ हुड़ दबंग..' में सलमान के पीछे साधु-संत गिटार लिए नाचते-गाते नजर आए थे। इसको लेकर लोगों ने कहा कि इसमें साधु-संतों का अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

312

फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के सम्मान को लेकर करणी सेना ने विरोध किया था।

412

पानीपत फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने को लेकर खूब विवाद हुआ था।
 

512

फिल्म बाजीराव मस्तानी पर मस्तानी के वंशजों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी कि इसमें उनके किरदार को लेकर सच नहीं बताया था।

612

फिल्म जोधा अकबर पर राजपूत करणी सेना ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इसके साक्ष्य नहीं हैं कि अकबर और जोधा का विवाह हुआ था। 

712

फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के टाइटल पर विवाद हुआ था। पहले इसका नाम राम लीला था।

812

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी स्टार होने के कारण रिलीज में समस्या आई थी।

912

केदारनाथ को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म में किसिंग सीन और हिंदू-मुस्लिम हीरो-हीरोइन को लेकर बवाल मचाया था। उत्तराखंड में विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताते हुए इसका टाइटल बदलने की मांग की थी। 
 

1012

आमिर खान की पीके फिल्म पर धार्मिक संगठनों ने काफी आपत्ति दर्ज की थी। फिल्म रिलीज से पहले आमिर के न्यूड पोस्टर तो बाद में फिल्म में हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने के कारण आमिर सभी के निशानों पर आ गए थे।

1112

ओ माय गॉड फिल्म पर हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने के आरोप लगे थे।

1212

फिल्म विश्वरूपम में विवाद उठा था कि कमल हासन ने मुस्लिमों को निगेटिव दिखाया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos