मुझे भाई नहीं गॉड फादर बोलते हैं.. धांसू डायलॉग्स से भरी पड़ी है Akshay Kumar की Bachchhan Pandey

Published : Feb 18, 2022, 01:10 PM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर रिलीज किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बना लो टोली…इस बार बच्चन पांडे ला रहे हैं होली पे गोली !! #SajidNadiadwala’s #BachchhanPaandey, directed by @farhadsamji. 3 मिनट 41 सेकंड के ट्रेलर में अक्षय का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर मारधाड़ और धांसू एक्शन सीन्स से भरा पड़ा है। डायरेक्टर फरहाद की इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और अरशद वारसी ( Arshad Warsi) लीड रोल में है। ये फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स है। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे के कुछ डायलॉग्स...

PREV
18
मुझे भाई नहीं गॉड फादर बोलते हैं.. धांसू डायलॉग्स से भरी पड़ी है Akshay Kumar की Bachchhan Pandey

फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। 

28

सामने आए अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं। 

38

बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं।

48

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये साउथ की फिल्म'जिगरथंडा का रीमेक है। ट्रेलर रिलीज होते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं। 

58

आपको बता दें कि इस वक्त अक्षय कुमार की इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड है। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है।

68

अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। 

78

अक्षय कुमारआखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।

88

बात कृति सेनन के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास भी फिल्मों की लाइन लगी है। वे बच्चन पांडे के अलावा भेड़िया, गणपत, आदि पुरुष, हीरोपंती 2, शहजादा, सेकंड इनिंग्स में नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
Giaa Manek Birthday: एक हरकत ने बिगाड़ दिया था 'गोपी बहू' का सबकुछ, धरी रह गई सारी उम्मीदें

ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories