इससे पहले बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर सेलेब्स का तांता लग गया। चंकी पांडे, ईला अरुण, साधना सरगम, अनुराधा पौडवाल, रमेश तौरानी, पूनम ढिल्लों, काजोल, कॉमेडियन सुनील पॉल, सिंगर तलत अजीज, अभिजीत, सोफी चौधरी, शान, ललित पंडित, राकेश रोशन, मौसमी चटर्जी, शिवांगी कपूर, गीतकार समीर, सलमा आगा की बेटी ताशा समेत कई सेलेब्स ने बप्पी दा के अंतिम दर्शन किए।