लो बजट अक्षय कुमार की फिल्मों ने BOX OFFICE पर कूटे करोड़ों, 4 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 8 मूवी

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी समय से एक हिट की तलाश कर रहे हैं। उनकी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि उनकी ये फिल्म एक लो बजट फिल्म है। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने इस फिल्म को 70 करोड़ के बजट में बनाया है और इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय की पहली लो बजट फिल्म नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने कई लो बजट फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए का कलेक्शन भी किया। इनमें से यदि 4 फिल्मों की कमाई जोड़ी जाए तो उसमें केजीएफ 2 जैसी 8 फिल्में आसानी से बनाई जा सकती हैं। आज आपको इस पैकेज में अक्षय कुमार की उन लो बजट फिल्मों के बारे बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर करोड़ों कूटे, पढ़ें नीचे...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 24 2022, 08:30 AM IST
18
लो बजट अक्षय कुमार की फिल्मों ने BOX OFFICE पर कूटे करोड़ों, 4 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 8 मूवी

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी, जो 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। परीणीति चोपड़ा के साथ वाली इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बता दें कि फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए था।

28

2019 अक्षय कुमार के अच्छा रहा। इसी साल आई उनकी लो बजट फिल्म मिशन मंगल ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 290 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी और विद्या बालन लीड रोल में थे। 

38

इसी साल आई करीना कपूर के साथ वाली फिल्म गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का कमाल दिखाया। 70 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने जमकर रुपए कूटे और करीब 318 करोड़ रुपए की कमाई की। 
 

48

75 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 2018 में रिलीज हुई थी। मौनी रॉय के साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।  

58

बता दें कि 2018 में ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज हुई। राधिका आप्टे के साथ वाली इस फिल्म को 45 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ 207.73 करोड़ की कमाई की थी। 

68

महज 32 करोड़ के बजट में बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ने तो बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 302.02 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थी। 

78

2016 में आई अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज की फिल्म रुस्तम का बजट 50 करोड़ रुपए था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया और करीब 216 करोड़ रुपए कमाए।

88

इसी साल यानी 2016 में आई उनकी फिल्म एयरलिफ्ट का बजट सिर्फ 32 करोड़ रुपए था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया और करीब 231 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

 

ये भी पढ़ें
24 साल के करियर में मलाइका अरोड़ा को नहीं मिला किसी भी फिल्म में लीड रोल, फिर भी है करोड़ों की मालकिन

अनन्या पांडे-दिशा पाटनी ने दिवाली पार्टी में ढाया कहर, दोस्त का हाथ थाम एकता कपूर के पापा ने दिए पोज

बाहुबली ने कमाए 1800 Cr तो प्रभास ने बढ़ा दी 4 गुना फीस पर हुए FLOP, अब 1 फिल्म का लेते हैं इतना

10 PHOTOS: दिवाली पार्टी में पत्नी संग पहुंचे अजय देवगन, अमिताभ-अक्षय-सनी लियोनी का दिखा ट्रेडिशनल लुक

जब बॉलीवुड के इस विलेन ने रियल में दिखाई दबंगाई, मोहल्ले के बदमाशों की ऐसे निकाली थी हेकड़ी

दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos