क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार, सलमान से लेकर शाहिद कपूर की इन फिल्मों का आइडिया आखिर आया कहां से

मुंबई. कोरोना की दहशत दुनियाभर में फैली हुई है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई लोग तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। भारत में हालात बहुत अच्छे है। यहां भी कई लोग इस वायरस से संक्रामित हो चुके है। कोरोना की वजह से पिछले 4 महीने से पूरी एंटरटेनमंट इंडस्ट्री ठप पड़ी हुई है। महीनों से कोई भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। कुछ महीनों से फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। इसी कड़ी में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। आपको बता दें कि अक्षय की ये फिल्म साउथ की फिल्म की रीमेक है। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है जो साउथ फिल्मों की रीमेक है। इनमें अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर की फिल्में भी शामिल हैं। साउथ फिल्म की रीमेक बनी इन बॉलीवुड फिल्मों में कुछ तो हिट रही और कुछ फ्लॉप साबित हुई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 3:08 PM / Updated: Aug 13 2020, 10:27 AM IST
19
क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार, सलमान से लेकर शाहिद कपूर की इन फिल्मों का आइडिया आखिर आया कहां से

9 सितंबर को रिलीज हो रही अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब साउथ की फिल्म मुनी 2 : कांचना की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय-कियारा के अलावा तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर लीड रोल में है। फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को आएगा।

29

जून 2019 में आई शाहिद कपूर और कियाना अडवाणी की फिल्म करीब सिंह साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी जो सुपरहिट रही थी।

39

जून 2012 में आई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म राउडी राठौर साउथ की फिल्म विक्रामार्कुदु का रीमेक थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

49

जून 2011 में आई सलमान खान और असीन की फिल्म रेडी साउथ फिल्म रेडी का रीमेक थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी।

59

सितंबर 2011 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स साउथ की फिल्म काका काका की रीमेक थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी।

69

अगस्त 2011 में आई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड साउथ की फिल्म कावलान की रीमेक थी जो सुपरहिट रही थी।

79

दिसंबर 2008 में आई आमिर खान और असीन की फिल्म गजनी साउथ की गजनी का रीमेक थी। ये फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हुई थी। 

89

नवंबर 2005 में आई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म क्यों कि.. साउथ की फिल्म थालावात्तोम की रीमेक थी। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।

99

नवंबर 1994 में आई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना-अपना साउथ की फिल्म अल्लूलु वस्तुन्नरू का रीमेक थी। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos