प्रोड्यूसर बनी Alia Bhatt ने दिखाई अपने प्रोडक्शन हाउस की Photos, Shahrukh Khan के साथ मिलकर करेगी काम

Published : Mar 01, 2021, 06:03 PM IST

मुंबई. आलिया भट्ट (alia bhatt) ने प्रोड्यूसर बनने के बाद अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म का एलान कर दिया है। बता दें कि आलिया पहली फिल्म का निर्माण शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ मिलकर कर रही हैं। इसका टीजर उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है। आलिया ने अपनी डेब्यू होम प्रोडक्शन फिल्म के लिए डार्क कॉमेडी सबजेक्ट चुना है। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है। इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी की कुछ फोटोज और पोस्टर शेयर कर दी है। आलिया ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम इटरनल सनशाइन (eternal sunshine productions) लिखा हुआ है। बता दें कि आलिया, शाहरुख के साथ डियर जिंदगी में काम कर चुकी हैं।

PREV
16
प्रोड्यूसर बनी Alia Bhatt ने दिखाई अपने प्रोडक्शन हाउस की Photos, Shahrukh Khan के साथ मिलकर करेगी काम

आलिया ने पोस्टर शेयर कर लिखा- मुझे अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आइए हम आपको टेल्स बताते हैं। हैप्पी टेल्स, वॉर्म एंड फजी टेल्स, रियल टेल्स, टाइमलेस टेल्स। 
 

26

बता दें कि आलिया अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म डार्लिंग्स में लीड रोल प्ले करेंगी। आलिया के अलावा फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं।

36

आलिया ने फिल्म से जुड़ा एक टीजर भी शेयर किया है। टीजर की शुरुआत एक वैधानिक चेतावनी से होती है- औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। शाहरुख ने टीजर शेयर कर लिखा- डार्लिंग्स, जिंदगी मुश्किल है, लेकिन आप भी मजबूत हैं। अपनी डार्लिंग्स को दुनिया के सामने पेश करते हुए... सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

46

बता दें कि आलिया के ऑफिस का लिविंग एरिया काफी बड़ा है। यहां पर आराम से शूटिंग की जा सकती है और चैट शोज जैसे शोज बनाए जा सकते हैं।

56

मेकअप रूम के नाम पर आलिया किसी बड़ी जगह को नहीं चुना है लेकिन लिविंग एरिया से साथ ही कॉर्नर में एक बड़ा सा मिरर लगाकर इसे मेकअप एरिया का टच दिया है।

66

डिजाइनर रुपिन सूचक ने आलिया के ऑफिस को डिजाइन किया है। रुपिन ने डिजाइन करते वक्त हर चीज का अच्छे से द्यान रखा है। उन्होंने कॉरिडोर में गमले भी लगाए है ताकि हरियाली बनी रहे। 

Recommended Stories