आलिया के फैन्स भी उनकी रिंग से हैरत में थे। एक यूजर्स ने उनसे कहा, आपकी अंगूठी ने शो चुरा लिया" । फैंस ने भी आलिया की जमकर तारीफ की है। प्रशंसकों ने उनकी 'mommy glow' का कॉमेन्ट दिया है। बता दें कि आलिया ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह और उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, एक फैंस ने लिखा, "सुपर अपकमिंग मॉम।"