Celeb Spotted: सैलून के बाहर दिखीं यामी गौतम, कलरफुल शॉर्ट मैक्सी ड्रेस में डबिंग स्टूडियो पहुंचीं आलिया भट्ट

Published : Oct 07, 2022, 10:25 PM ISTUpdated : Oct 07, 2022, 10:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन कहीं न कहीं स्पॉट होते हैं। कभी कोई जिम के बाहर नजर आता है तो कभी कोई इवेंट में पैपराजी से घिरा रहता है। इसी बीच शुक्रवार को भी कई सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) डबिंग स्टूडियों से बाहर निकलीं। वहीं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एयरपोर्ट पर नजर आईं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अंधेरी स्थित टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे तो सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chatruvedi) बांद्रा की सड़कों पर घूमते दिखे। इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। नीचे देखें उन सेलेब्स की फोटोज, जो शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए...

PREV
15
Celeb Spotted: सैलून के बाहर दिखीं यामी गौतम, कलरफुल शॉर्ट मैक्सी ड्रेस में डबिंग स्टूडियो पहुंचीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट एक डबिंग स्टूडियो के बाहर पिंक फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं। इस कलरफुल शॉर्ट मैक्सी ड्रेस में वे बेहद क्यूट नजर आईं।

25

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अंधेरी स्थित टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे। यहां वे टोटल ब्लैक आउटफिट्स में नजर आए। कार्तिक यहां अपनी साढ़े 4 करोड़ की लैम्बोर्गिनी से पहुंचे।

35

यामी गौतम
यामी गौतम मुंबई स्थित एक सैलून के बाहर नजर आईं। प्रिंटेड सूट में यामी गौतम काफी एलिगेंट लग रहीं थीं, उनका ये नीट एंड क्लीन लुक फैन्स को काफी पसंद आया।

45

सिद्धांत चतुर्वेंदी
सिद्धांत चतुर्वेदी बांद्रा की सड़कों पर अजीबो गरीब आउटफिट्स में घूमते दिखे। वे लोअर, हुडी और कैप में नजर आए।

55

परिणीति चोपड़ा
परिणीति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वे गुरुवार को जयपुर में थीं। शुक्रवार को वे वहां से वापस मुंबई लौटीं तो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। परी ने ब्लैक आउटफिट्स के साथ चैक पैटर्न श्रग पेयर किया। साथ में डिजाइनर बैग भी कैरी किया।

और पढ़ें...

राखी सावंत ने उड़ाया 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स का मजाक, बाेलीं- 'सब लड़कियां तैयार बैठीं हैं बस कोई आकर चिपक जाए'

महज 19 साल की उम्र में मिस यूपी चुनी गईं थीं ‘बिग बॉस 16’ की यह कंटेस्टेंट, बिकिनी फोटोज देखकर उड़ जाएंगे होश

कौन है ये तेजा डॉन जिसने शुरू किया फिल्म प्रमोशन, स्टेज पर गिटार भी बजाया, PHOTOS

Bigg Boss Day 5 Updates: टास्क के बाद दोबारा कैप्टन बनीं निमृत, इस तरह गौरी ने खुद को एलिमिनेशन से बचाया

Recommended Stories