- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है ये तेजा डॉन जिसने शुरू किया फिल्म प्रमोशन, स्टेज पर गिटार भी बजाया, PHOTOS
कौन है ये तेजा डॉन जिसने शुरू किया फिल्म प्रमोशन, स्टेज पर गिटार भी बजाया, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'स्वरागिनी', 'पहरेदार पिया की' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे टीवी शोज करने के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 10' और 'बिग बॉस 15' जैसे रियलिटी शोज से चर्चा में आने वालीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जल्द ही एक मराठी फिल्म में नजर आएंगे। 'मन कस्तूरी रे' (Man Kasturi Re) टाइटल्ड इस फिल्म से तेजस्वी मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनके अपोजिट अभिनय बेर्डे (Abhinay Berde) नजर आएंगे। अभिनय सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'हम आपको हैं कौन' (Hum Aapke Hain Kaun) के लिए पहचाने जाने वाले मशूहर मराठी और हिंदी एक्टर लक्ष्मींकांत बेर्डे (Laxmikant Berde) के बेटे हैं। इस फिल्म का निर्देशन संकेत माने (Sanket Mane) ने किया है जो इससे पहले 'खारी बिस्किट' (Khari Buscuit) जैसी फिल्म लिख चुके हैं। शुक्रवार को मुंबई में इस फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट होस्ट किया गया जहां फिल्म की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी, एक्टर अभिनय और डायरेक्टर संकेत पहुंचे। देखें इवेंट की कुछ तस्वीरें...

इवेंट में पहुंचीं तेजस्वी बेहद कलरफुल ड्रेस में नजर आईं। उन्होनें रिप्ड जींस के साथ टॉप और मल्टीकर्ल्ड श्रग पेयर किया। संकेत व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में जबकि अभिनय ऑल ब्लैक आउटफिट्स में दिखे।
इवेंट की शुरुआत तेजस्वी ने अभिनय और डायरेक्टर संकेत के साथ द्वीप प्रज्जवलित कर की। बता दें कि यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होनी है।
इवेंट में तेजस्वी ने स्टेज पर पहुंचकर परफॉर्म भी किया। इस दौरान उन्होंने गिटार भी बजाया। इवेंट के दौरान ही फिल्म का एक गाना 'नाद' भी लॉन्च किया गया।
इस मौके पर तेजस्वी के किसी फैन ने उनका ब्लैक एंड व्हाइट स्कैच भी भेंट किया जिसके साथ उन्हाेंने खूब पोज दिए।
इस मौके पर तेजस्वी खूब मस्ती करती नजर आईं। उन्होंने इवेंट में बज रहे ढोल-नगाड़े के म्यूजिक को खूब एंजॉय किया। बता दें कि फिल्म में तेजस्वी के को-एक्टर अभिनय उन्हें तेजा डॉन कहकर पुकारते हैं। अभिनय ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर करते हुए तेजस्वी को इसी नाम से पुकारा।
और पढ़ें...
रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' देखने से पहले जरूर देखें उनकी ये 5 फिल्में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।