राखी सावंत :
राखी सावंत भी सरेआम छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल, 2006 में जब राखी सावंत मीका की बर्थडे पार्टी में गई थीं, तो वहां मीका ने राखी सावंत को पकड़ कर जोरदार किस किया था। इसके बाद राखी ने इस पर खूब हंगामा मचाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में भी की और मीका पर जबरदस्ती चूमने और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।