अमिताभ ने बताया कि बीएमसी को वेंटिलेटर्स की जरूरत थी तो मैंने 20 मंगवाए, 10 आ गए हैं, जो आज कस्टम से निकलकर पहुंच जाएंगे। जुहू ऑर्मी लोकेशन में 50 बेड का अस्पताल बना है, इस सेटअप के लिए डोनेशन दिया। नानावटी अस्पताल को पिछले हफ्ते 3 कोविड डिटेक्शन मशीन डोनेट कीं।
- शहर की झुग्गी और गरीब बस्तियों में हजार लोगों को खाना भेजा जा रहा है। छोटे बच्चे जिनके पेरेंट्स कोरोना में नहीं रहे, उनमें से 2 को गोद लिया और हैदराबाद के अनाथालय में भेजा है। उनकी शिक्षा का खर्च उठा रहा हूं। 10वीं के बाद वे अगर प्रतिभाशाली निकलते हैं तो आगे की एजुकेशन का खर्च भी उठाउंगा।