मुंबई. अमूमन महामारी के दौरा में या फिर जहां भी आर्थिक मदद की बात आती है तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी फैमिली पर उंगली उठाई जाती है। बार-बार आलोचना का शिकार होने और तानों से परेशान अमितााभ ने दुखी मन से अपने उन डोनेशन की लिस्ट शेयर की है, जो उन्होंने कई संस्थाओं और अस्पतालों को दिए हैं। हालांकि, ऐसा करने से वे दुखी भी है, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें रोज मिलने वाली गालियों और अपमानजनक टिप्पणियों की गंदगी का सामना करने के लिए ऐसा पहले ही कर देना चाहिए था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ब्लॉग में दिल्ली में एक कोविड केयर फेसिलिटी को दिए दो करोड़ रुपए के डोनेशन का जिक्र भी किया है।