इनकम टैक्स भरने में शाहरुख़ खान पर भारी पड़ते हैं ऋतिक रोशन, ये हैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले TOP 5 एक्टर्स

Published : May 29, 2022, 05:41 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 07:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स न केवल बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि तगड़ा इनकम टैक्स भरने को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन क्या जानते हैं कि बॉलीवुड के वो 5 एक्टर्स कौन हैं, जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं? आइए आपको नीचे की स्लाइड्स में इन पांचों एक्टर्स के बारे में बताते हैं...

PREV
15
इनकम टैक्स भरने में शाहरुख़ खान पर भारी पड़ते हैं ऋतिक रोशन, ये हैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले TOP 5 एक्टर्स

79 साल के महानायक अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा टैक्स जमा कराने वाली बॉलीवुड हस्ती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में उन्होंने करीब 70 करोड़ रुपए इनकम में जमा कराए थे। बिग बी की कमाई के सोर्सेज की बात करें तो वे फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो के होस्ट के तौर पर भी जाने जाते हैं। इसके अलावा वे कई नामी ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र', 'गुडबाय', 'ऊंचाई', 'प्रोजेक्ट K' और हॉलीवुड फिल्म 'इंटर्न' की हिंदी रीमेक शामिल हैं।

25

लिस्ट में 56 साल के सलमान खान दूसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान लगभग 44 करोड़ रुपए हर साल टैक्स में भर देते हैं। उनके कमाई के सोर्सेज की बात करें तो फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज और विज्ञापनों से भी उनकी आय होती है। इसके अलावा उनका अपना 'बीइंग ह्यूमन' नाम से कपड़ों का ब्रांड भी है। सलमान की आने वाली फिल्मों में 'टाइगर 3', कभी ईद कभी दिवाली' शामिल हैं।

35

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स में तीसरा नाम अक्षय कुमार का है। हर साल बड़े पर्दे पर अपनी 3 से 4 फ़िल्में लाने वाले 54 वर्षीय अक्षय सालाना तकरीबन 29 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स जमा कराते हैं। सलमान की तरह उनकी आय भी फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों से भी होती है। इस साल उनकी एक फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज हो चुकी है। दूसरी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज होगी। उनकी एक फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त के लिए शेड्यूल्ड है और दूसरी फिल्म 'राम सेतु' 24 अक्टूबर को रिलीज होनी है।

45

48 साल के ऋतिक रोशन सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे हर साल लगभग 25.5 करोड़ रुपए इनकम टैक्स में जमा कराते हैं। ऋतिक बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'विक्रम वेधा' और 'फाइटर' शामिल हैं।

55

टॉप 5 सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार्स की सूची में बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले 56 साल के शाहरुख़ खान का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करने वाले शाहरुख़ सालाना लगभग 22 करोड़ रुपए इनकम टैक्स के रूप में जमा कराते हैं। शाहरुख़ की अपकमिंग फिल्मों में 'पठान', 'डंकी' और एटली कुमार की अनाम फिल्म शामिल हैं।

और पढ़ें...

भाषा विवाद के बीच बॉलीवुड एक्टर का बयान, कहा- हिंदी कई भाषाओं का मिश्रण है

7 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी कर रही थीं अर्चना पूरन सिंह तो ऐसा था परिवार का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

व्हाइट साड़ी में दिखा दीपिका पादुकोण का स्टनिंग अवतार, 8 PHOTOS में देखें Cannes के आखिरी दिन कैसी दिखीं

आलिया भट्ट के दादा ससुर लगते हैं प्रेम चोपड़ा, 14 PHOTOS में देखें बॉलीवुड में कौन-कौन कपूर खानदान के रिश्तेदार

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories