अनन्या पांडे ने बर्थडे पर करीना कपूर को किया कॉपी, देखें बिकिनी लुक की हॉट और सेक्सी अंदाज़ की तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ananya Pandey copies Kareena Kapoor on her birthday : एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज यानि 30 अक्टूबर 2022 को  अपना 24 वां जन्मदिन मना रही हैं। चंकी पांडे की बेटी अपने डेब्यू के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वे हर मौके पर बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा बैनर को खुश करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। अनन्या पांडे ने  करन जौहर के 22 साल पहले कभी खुशी कभी गम में पू का लेजेंड्री कैरेक्टर क्रिएट  किया है। बीते शनिवार की रात, अनन्या पांडे ने पू के रूप में तैयार होकर 2000 दशक की करीना कपूर  की याद दिला दी। अपनी Halloween costume में  एक्ट्रेस बहुत हॉट और अट्रेक्टिव लग रही हैं। बर्थ डे के मौके पर देखें अनन्या पांडे की बिकिनी और पू लुक की तस्वीरें... 

Rupesh Sahu | Published : Oct 30, 2022 9:46 AM IST / Updated: Oct 30 2022, 03:29 PM IST
18
अनन्या पांडे ने बर्थडे पर करीना कपूर को किया कॉपी, देखें बिकिनी लुक की हॉट और सेक्सी अंदाज़ की तस्वीरें

बॉलीवुड की पसंदीदा 'नवोदित' में से एक, एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना बर्थ डे सेलीब्रेट कर रही हैं। आज 30 अक्टूबर को अनन्या अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।  इस खास दिन पर, हम आपके लिए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्ट्रेस की बिकनी, क्रॉप टॉप सहित कुछ सेक्सी अंदाज़ वाली पिक्स लेकर आए हैं। 

28

अनन्या पांडे ने करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ( Student of the Year 2) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।

38

अनन्या पांडे ने  एक्टर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ( Tiger Shroff and Tara Sutaria) के साथ बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अनन्या अब तक करीब आधा दर्जन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

48

अपनी पहली फिल्म के बाद, अनन्या पांडे को कार्तिक आर्यन के साथ 'पति पत्नी और वो' ( Pati Patni Aur Woh) में देखा गया था, जिसमें भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) भी थीं। इसके बाद उन्होंने 'काली पीली' और 'गहराइयां' ( Kali Peeli and Gehraiyaan) में अभिनय किया।

58

वहीं अनन्या पांडे को आखिरी बार पुरी जगन्नाथ की अखिल भारतीय फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था, साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) के साथ, वह अगली बार 'खो गए हम कहां' ( Kho Gae Hum Kahan) में दिखाई देंगी, इसमें वे एक बार फिर सिद्धांत चतुर्वेदी ( Siddhant Chaturvedi) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी । 

68

करन जौहर ने 22 साल पहले कभी खुशी कभी घुम में पू का लेजेंड्री कैरेक्टर क्रिएट किया था। इस पू के कैरेक्टर को निभाने की ख्वाहिश हर एक्ट्रेस जरुर रखती है। अपने जन्मदिन की पार्टी के पहले अनन्या ने इस लुक में खुद को पेश किया है। 

78

शनिवार की रात, बर्थडे गर्ल अनन्या पांडे ने अपनी हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम से करीना कपूर के लुक को कॉपी किया है। वहीं करीना कपूर ने अनन्या की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करके उनके इस लुक को परमिट किया । उसने कहा, ‘PHAT - Pretty Hot and Tempting.’ उन्होंने अनन्या को उनके जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दीं।

88

इस बीच, पर्सनल फ्रंट पर, अनन्या पांडे के एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग की अफवाह है। अनन्या के 'कॉफी विद करण' ( Koffee With Karan) में आने के बाद से ही उनके हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक लांग टाइम अफेयर वाली अटकलें तेज हो गई हैं। मनीष मल्होत्रा ​​​​की दिवाली पार्टी में एक साथ पोज़ देने के बाद इस अफवाह जोर पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें-
 करन जौहर ने दुबई जाकर देखी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट', स्क्रीनिंग की तस्वीरें हुईं
1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'RRR'का नया रिकॉर्ड, जापान में सभी इंडियन फिल्मों को दे डाली मात

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos