अनन्या पांडे को लाइगर की रिलीज़ के पहले ट्रोल होने का सताया डर, नेगेटिव कॉमेन्ट के खिलाफ दिया बड़ा बयान

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ananya Pandey was harassed before the release of Liger :  विजय देवरकोंडा की को- आर्टिस्ट अनन्या पांडे के इस समय लाइगर के प्रमोशन में विज़ी हैं । उनकी स्पोर्टस बेस्ड ड्रामा फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पूरे भारत में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म से पहले, अनन्या ने एक इंटरव्यु में 'लगातार ट्रोल होने' के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह कुछ दिनों में इससे एक्चुअल  में प्रभावित' हो जाती हैं। अनन्या ने अपने बारे में 'नेगेटिव स्टफ' पढ़ने पर अपना रिएक्शन भी शेयर किया है। 

Rupesh Sahu | Published : Aug 18, 2022 1:01 PM IST / Updated: Aug 18 2022, 06:48 PM IST
17
अनन्या पांडे को लाइगर की रिलीज़ के पहले ट्रोल होने का सताया डर, नेगेटिव कॉमेन्ट के खिलाफ दिया बड़ा बयान

विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे लाइगर  फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना में थी। एक कॉलेज में हंगामे के बाद दोनों को पटना में कार्यक्रम छोड़ना पड़ा था। इससे अनन्या घबरा गईं थी। वहीं अब तो उन्हें इंटरनेट पर निगेटिव कॉमेन्ट से डर लगने लगा है।    

27

अनन्या हाल ही में हैदराबाद में थी और विजय देवरकोंडा के घर भी गई थी, जहां दोनों ने एक पूजा अनुष्ठान किया था। ये पूजा तेलुगु अभिनेता की मां द्वारा आयोजित की गई थी। अर्जुन रेड्डी सहित कई हिट तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुके विजय ने लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

37

पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित, लाइगर हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं ( Hindi, Telugu, Tamil, Kannada and Malayalam languages) में रिलीज़ होगी। अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन ( American boxer Mike Tyson) फिल्म में एक कैमियो करते हैं, जिसमें राम्या कृष्णन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

47

2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ( Student Of The Year 2) से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली अनन्या ने एक नए इंटरव्यु में ट्रोल होने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि लगातार ट्रोल होने का अहसास मेरे अंदर कभी सुलझ पाएगा। ऐसे दिन होते हैं जब कुछ वास्तव में मुझे प्रभावित करती है। 

57

जब मैं अपने बारे में नेगेटिव बातें पढ़ती  हूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है। लेकिन मैं इससे उबर भी जाती हूं, इसके बाद मजबूती का भी अहसास होता है। मुझे लगता है कि मैं इससे निपट सकती हूं। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ एक एक्टर के रूप में खुद को बेहतर बनाने में लगी हूं। वहीं लोगों को मुझ पर संदेह करने का मौका देने से ज्यादा खुद पर फोकस करने की कोशिश कर रही हूं,

67

अनन्या को आखिरी बार दीपिका पादुकोण के साथ गहरायां में देखा गया था। अनन्या की पाइपलाइन में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ "खो गए हम कहां" हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी (Excel Entertainment and Tiger Baby) द्वारा समर्थित, यह फिल्म अर्जुन वरेन सिंह ( Arjun Varain Singh) के निर्देशन में पहली फिल्म होगी, और इसे मुंबई में तीन दोस्तों की आने वाली उम्र की कहानी के रूप में बिल किया गया है।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos