Published : Dec 16, 2021, 09:42 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 09:50 PM IST
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हमेशा के लिए विक्की जैन की हो चुकी हैं। 14 दिसंबर को वो शादी के बंधन में बंध गईं। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक्ट्रेस ने हयात होटल में विक्की जैन के साथ सात फेरे लिए। बुधवार यानी 15 दिसंबर को 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता अपने ससुराल पहुंची। यहां पर भी कई रस्में हुई जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी के दो दिन बाद अंकिता अपने जीवन साथी के साथ बाहर घूमने निकली। इस दौरान इन्होंने पैपराजी को खूब पोज दिए। आइए देखते हैं नई नवेली दुल्हन की तस्वीरें....
अंकिता लोखंडे शादी के बाद जब लोगों के सामने आई तो सबकी निगाहें उनपर ठहर गई। मांग में सिंदूर और गले में बेहद ही खूबसूरत मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
27
अंकिता लोखंडे गोटा पट्टी डिजाइन वाली नीले रंग की साड़ी में नजर आईं। वहीं हाथों में साड़ी की मैचिंग चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र के अलावा हीरो का हार पहन रखा है।
37
शादी के बाद पहली बार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पैपराजी के सामने पत्नी-पत्नी के रूप में पहली बार पोज दिया है।
47
विक्की जैन अपनी दुल्हन के लिए मुंबई में 8 बीएचके फ्लैट खरीदा है। जिसमें वो बहुत जल्द शिफ्ट होंगे। शादी से पहले एक्ट्रेस मलाड के अपार्टमेंट में रह रही थी, जिसे उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ मिलकर खरीदा था।
57
अंकिता और विक्की जैन की शादी, रिसेप्शन और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हर एक समारोह में एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लग रही थी।
67
एक्ट्रेस ग्रैंड वेडिंग का सपना देखा था जो पूरा हुआ। खबर की मानें तो कपल अभी हनीमून पर नहीं जाएंगे। विक्की जैन रायपुर से ताल्लुक रखते हैं और जल्द ही वो वहां पर भी एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करवाने वाले हैं।
77
अंकिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों 'पवित्र रिश्ता 2' में नजर आ रही हैं। इस शो में वे शहीर शेख के साथ दिखाई दे रही हैं। बता दें कि पवित्र रिश्ता के पहले सीजन को भी फैंस द्वारा कापी प्यार मिला था। जिसके बाद पवित्र रिश्ता सीरियल के सीजन 2 की शुरुआत की गई।