28 की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग का रोल कर Anupam Kher ने बटोरी थी तालियां, लेकिन एक गलती से हो गए थे कंगाल

Published : Mar 07, 2022, 12:58 PM IST

मुंबई। अनुपम खेर (Anupam Kher) 67 साल के हो गए हैं। 7 मार्च, 1955 को शिमला में पैदा हुए अनुपम खेर ने बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ (1984) से की थी। सारांश के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। वैसे, अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुद अपनी जिंदगी में एक ऐसी फिल्म भी बनाई है, जिसके चलते वो न सिर्फ कंगाल बल्कि पाई-पाई को मोहताज हो गए थे। एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने खुद इस बात का जिक्र किया था। 

PREV
18
28 की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग का रोल कर Anupam Kher ने बटोरी थी तालियां, लेकिन एक गलती से हो गए थे कंगाल

2005 में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने प्रोडक्शन हाउस से फिल्म 'मैंने गांधी को नहीं मारा' बनाई। एक इंटरव्यू में अनुपम ने बताया था कि वे इस फिल्म से टाइकून बनना चाहते थे लेकिन फिल्म ने उन्हें पाई-पाई का मोहताज बना दिया।

28

अनुपम खेर (Anupam Kher) के मुताबिक, मैं अपना स्टूडियो खोलना चाहता था, लेकिन इस फिल्म ने मुझे दिवालिया बना कर छोड़ा। यहां तक कि मेरे पास 5 हजार रुपए भी नहीं बचे थे। इसके बाद मैंने अपना प्ले 'कुछ भी हो सकता है' किया, जिससे मुझे थोड़ी-बहुत आमदनी हुई।

38

2015 में मलेशिया में आयोजित आइफा अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अनुपम खेर ने अपने एक्टिंग स्कूल खोलने के पीछे की कहानी बताई थी। उनके मुताबिक, 2005 में दिवालिया होने का ही नतीजा है कि उन्होंने एक्टिंग इंस्टीट्यूट 'द एक्टर प्रीपेयर्स' खोला। 

48

अनुपम खेर (Anupam Kher) के मुताबिक, जब वो फिल्ममेकिंग के सभी पहलुओं पर फेल हो गए तो फाइनली उन्होंने एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोलने का मन बनाया। अनुपम खेर ने अपने एक्टिंग स्कूल की शुरुआत एक छोटे से रूम में 12 स्टूडेंट्स के साथ की थी।

58

अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने 36 साल लंबे करियर में अब तक 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। लोगों ने उन्हें कहा था कि 'सारांश' में 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती हो सकती है लेकिन वही फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

68

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने फिल्म 'देवदास' में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) यानी 'पारो' की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खेर से 1985 में शादी की थी। बता दें, इस फिल्म से किरण को नेम और फेम दोनों ही मिला था। किरण खेर फिलहाल रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में बतौर जज नजर आ रही हैं। 

78

किरण और अनुपम खेर (Anupam Kher) की मुलाकात चंडीगढ़ में एक थियेटर के दौरान हुई थी। दोनों तब अच्छे दोस्त हुआ करते थे। उस वक्त ये रिश्ता मोहब्बत के आस-पास भी नहीं भटकता था। किरण और अनुपम के बीच इतनी पक्की दोस्ती थी कि उनके दरमियां ऐसा कुछ नहीं था।

88

अनुपम (Anupam Kher) और किरण दोनों कोलकाता में एक प्ले करने गए थे जब उन्हें पहली बार प्यार का एहसास हुआ। किरण खेर ने इस किस्से को लेकर एक बार कहा था कि अनुपम तब कुछ अलग लग रहे थे। उन्होंने किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाया हुआ था। वो उनके कमरे से जब लौटने लगे तो अनुपम ने किरण को देखा। उस पल में कुछ खास था, जो दोनों ने ही महसूस किया था।

ये भी पढ़ें : 
जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप

ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने थी एक बड़ी अड़चन

कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor

Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगाम

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories