आतंकवादी पैदा कर रही मोदी सरकार :
कब कहा - 30 जनवरी, 2020
यह सरकार साफ-साफ कह रही की जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल के, हिंदुत्व के नाम पर जो चाहे करो, मारो, काटो, हम कुछ नहीं होने देंगे। अब ही शक है कि सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं? और कमाल की बात यह कि इन सारे हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है वो देशभक्त हैं। यह अचीव किया है नरेन्द्र मोदी और अमित शाह और बीजेपी सरकार ने पिछले 6 सालों में। मुबारक हो #टुकड़ेटुकड़ेभाजपा