हालांकि, बाद में खुद अनुराग कश्यप ने इस तरह की खबरों का खंडन किया था। अफेयर की खबर का खंडन करने के लिए अनुराग ने एक फोटो का सहारा लिया, जिसमें वे शुभ्रा के अलावा एक अन्य फ्रेंड के साथ भी दिख रहे हैं। अनुराग की मानें तो इसी फोटो में से सिर्फ शुभ्रा और उन्हें दिखाकर मीडिया ने स्टोरी बनाई। जब उनसे पूछा गया कि खबर में सच्चाई कितनी है तो उन्होंने कहा- फोटो सब कुछ बोल रही है, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं।