पापा Virat Kohli को चीयर करती दिखी बेटी Vamika, मम्मी Anushka Sharma ने फिर नहीं दिखाया लाडली का चेहरा

मुंबई। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) सालभर की होने वाली हैं, लेकिन कपल ने अब तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। हर कोई वामिका की एक झलक पाने के लिए बेताब है। इसी बीच, अनुष्का और उनकी बेटी वामिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक फोटो में नन्हीं वामिका मां की गोद में बैठकर पापा विराट कोहली को चीयरअप करती दिख रही हैं। इस फोटो में अनुष्का-विराट ने एक बार फिर अपनी लाडली का चेहरा छुपा लिया है। नन्हीं वामिका ने बढ़ाया पापा का हौसला..

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 8:35 AM IST
18
पापा Virat Kohli को चीयर करती दिखी बेटी Vamika, मम्मी Anushka Sharma ने फिर नहीं दिखाया लाडली का चेहरा

दरअसल, ये फोटो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान की है। फोटो में वामिका के चेहरे को हार्ट इमोजी के साथ छुपाया गया है। फोटो में वामिका व्हाइट ड्रेस पहने अनुष्का की गोद में बैठी दिख रही हैं। ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 

28

कुछ दिनों पहले विराट को​हली का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था, जिसमें वो मीडिया से बेटी वामिका की फोटो क्लिक न करने की गुजारिश करते दिख रहे थे। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए फोटोग्राफर्स को धन्यवाद भी दिया था। 

38

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा था- हम इंडियन मीडिया के आभारी हैं, जिन्होंने वामिका की तस्वीरें और वीडियोज को पब्लिश नहीं किया है। एक माता-पिता के तौर पर हम वामिका की तस्वीरें लेने वाले लोगों से गुजारिश करते है कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। 

48

अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा था- हम अपनी बेटी के लिए प्राइवेसी चाहते हैं और हम उसे सोशल मीडिया और मीडिया से दूर अपनी जिंदगी आजादी के साथ जीने देना चाहते हैं। जब वो बड़ी होगी तब हम उस पर कोई पाबंदी नहीं लगाएंगे। तस्वीरों को पोस्ट न करने के लिए फैन क्लबों और इंटरनेट के लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया। 

58

बता दें कि जुलाई, 2021 में अनुष्का शर्मा ने वामिका की कुछ फोटोज शेयर की थीं। हालांकि तब भी अनुष्का ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था। फैंस वामिका का चेहरा देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अनुष्का ने तब चार फोटो शेयर की थीं। लेकिन किसी भी फोटो में उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिखा था।

68

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी। बाद में कपल ने भारत में मुंबई और बेंगलुरू में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसमें अलग-अलग फील्ड की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। शादी के 3 साल बाद अनुष्का-विराट एक बेटी के पिता बने। 

78

बेटी वामिका के जन्म पर विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा था- हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटी हुई है। हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। अनुष्का-विराट की बेटी 'वामिका' का नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्‍का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है। वामिका दुर्गा जी का ही एक नाम है। 

88

अनुष्का और विराट 8 साल पहले यानी 2013 से एक-दूसरे को जानते थे। शादी से पहले अनुष्का विराट ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, दोनों में से किसी ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आईं थीं। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। 

ये भी पढ़ें : 
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर

छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos