विराट से बेपनाह मोहब्बत करने वाली अनुष्का आगे लिखती हैं, 'वो लोग भाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही में जानते हैं। तुम्हारी
सफलता के पीछे की आत्मा को पहचानते हैं। सभी मंसूबों के पीछे छुपा इंसान प्यार, ईमानदारी, पारदर्शिता और इज्जत हमें हमेशा रास्ता दिखाए, यही मेरी दुआ है। काश हम कभी मस्ती करना बंद ना करें। हमसे जुड़ी हर चीज से मुझे प्यार है।'