Anushka Sharma Wedding Anniversary: अनुष्का ने शेयर की विराट संग तस्वीरें, खट्टी-मीठी यादों का खोला पिटारा

Published : Dec 11, 2021, 06:17 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat kohli) की शादी के 4 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में खास लोगों के बीच एक दूसरे का हाथ थामा था। विराट और अनुष्का की शादी में परिवार और कुछ खास दोस्त ही पहुंचे थे। इन चार सालों में कपल का प्यार एक दूसरे के लिए मजबूत ही हुआ है। एक दूसरे के सुख-दुख में दोनों हमेशा साथ खड़े नजर आए। विराट और अनुष्का दो से अब तीन हो चुके हैं। शादी की सालगिरह पर अनुष्का ने अपने इस सफर की कुछ खट्टी-मीठी यादें शेयर की है। नीचें देखते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ यादों को.....

PREV
19
Anushka Sharma Wedding Anniversary: अनुष्का ने शेयर की विराट संग तस्वीरें, खट्टी-मीठी यादों का खोला पिटारा

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें कुछ क्रेजी तस्वीरें शामिल हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप मुस्कुराहट को नहीं रोक पाएंगे। विराट और अनुष्का के चाहनेवाले भी इन फोटोज पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

29

अनुष्का शर्मा ने लॉकडाउन से लेकर एडवेंचरस ट्रिप तक की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने बेटी वामिका का ख्याल रखते उसके साथ घूमते हुए भी फोटोज शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में विराट के लिए बेहद ही खूबसूरत बातें लिखी हैं।

39

अनुष्का शर्मा कैप्शन में  लिखती है, 'बाहर निकलने का कोई आसान रास्ता नहीं है. घर जाने का कोई शॉर्टकट नहीं है. यह तुम्हारा फेवरेट गाना है और तुमने इन्हीं शब्दों के हिसाब से जिंदगी को हमेशा जिया है. यह शब्द हर चीज के बारे में सही हैं। रिश्तों के बारे में भी।'

49

अदाकारा आगे लिखती हैं कि इस दुनिया में अपने जैसा शख्स होने बेहद बहादुरी की बात है। जब मुझे जरूरत थी तब मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया। बराबरी के साथ शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर है।और तुम सबसे सिक्योर आदमी हो जिसे मैं जानती हूं।

59

विराट से बेपनाह मोहब्बत करने वाली अनुष्का आगे लिखती हैं, 'वो लोग भाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही में जानते हैं। तुम्हारी
सफलता के पीछे की आत्मा को पहचानते हैं। सभी मंसूबों के पीछे छुपा इंसान प्यार, ईमानदारी, पारदर्शिता और इज्जत हमें हमेशा रास्ता दिखाए, यही मेरी दुआ है। काश हम कभी मस्ती करना बंद ना करें।  हमसे जुड़ी हर चीज से मुझे प्यार है।'

69

विराट और अनुष्का की ये तस्वीरें सोशल मीडिाय पर तेजी से वायरल हो गई हैं। कॉमेंट सेक्शन में लोग प्यार लुटा रहे हैं और फैन पेजों पर इन तस्वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है।

79

अनुष्का के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट करते हुए कहा कि तुम मेरी दुनिया हो। वहीं अर्जुन कपूर ने भी इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि यह पोस्ट खुशियों से भरा हुआ है।

89

अनुष्का के वर्कफ्रंट कि बात करें तो पिछली बार उनको शाहरुख खान के साथ, आनंद एल राय की 'ज़ीरो' में बड़े पर्दे पर देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी ओटीटी पर अपनी शुरुआत की है। अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 'बुलबुल' और 'पाताल-लोक' रिलीज हो चुकी है।

99

वहीं, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के तहत फिल्म 'Qala' का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म के जर‍िए इरफान खान के बेटे बाब‍िल खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

और पढ़ें:

फिल्ममेकर ALI AKBAR ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, रामसिम्हन बन करेंगे अब भारत की सेवा

आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

Bharti singh पिछले 6 महीने से जिसका कर रही थी इंतजार वो खुशी मिल गई है, कॉमेडी कर पति हर्ष को दी ये गुड न्यूज

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories