Katrina kaif का महारानी बन Vicky के साथ शादी करने का सपना हुआ पूरा, देखें रॉयल वेडिंग अलबम

Published : Dec 10, 2021, 11:41 PM IST

मुंबई. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी का हल्ला हर तरफ है। 9 दिसंबर को दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध गए। एक्ट्रेस ने जैसा चाहा था ठीक वैसे ही उनकी शादी हुई। अपने सपने को साकार देख वो बेहद ही खुश नजर आईं। शादी के बाद कैट और विक्की खुद ही अपनी वेडिंग फोटोज डालकर फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया। 10 दिसंबर को दोनों वेडिंग वेन्यू से हेलिकॉप्टर से उड़कर जयपुर पहुंचे। माना जा रहा है कि यहां से न्यूली मैरेड कपल हनीमून मनाने के लिए मालदीव रवाना हो गए हैं। वहीं कैटरीना और विक्की के परिवार वाले भी मुंबई के लिए रवाना हो गए। इन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आइए नीचे देखते हैं बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी का वेडिंग अलबम...

PREV
115
Katrina kaif का महारानी बन Vicky के साथ शादी करने का सपना हुआ पूरा, देखें रॉयल वेडिंग अलबम

कैटरीना और विक्की कौशल साल 2019 से डेट कर रहे थे। लेकिन कभी कपल ने अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की। कई जगहों पर दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया। लेकिन इस रिश्ते पर अपनी खामोशी कभी नहीं तोड़ी। लेकिन दिसंबर के महीने में एक होकर उन्होंने खुद के रिश्ते पर हमेशा के लिए मुहर लगा दी।

215

कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की जर्नी 7 दिसंबर से शुरू हुई। जब दोनों सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए। कैटरीना ने जहां पीले रंग का सरारा पहन रखा था, वहीं विक्की ने लाइट पिंक शर्ट पहन रखा था।

315

कबीर खान अपने परिवार के साथ कैट-विक्की की शादी में शामिल होने निकले। कैट कबीर खान को अपना भाई मानती है।

415

अगंद बेदी भी पत्नी नेहा धूपिया के साथ कैट-विक्की की शादी में शामिल होने मंगलवार सुबह रवाना हुए। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था।

515

सिक्स सेंस फोर्ट में पहुंचे कैटरीना और विक्की का शानदार स्वागत हुआ। मेहमानों का भी संगीत और आतिशबाजी के साथ वेलकम किया गया। 

615

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल हुए। नेहा धूपिया ने 8 दिसंबर को वेडिंग वेन्यू की तस्वीर शेयर की। जिसमें शानदार डेकोरेशन के बीच पति के साथ एक्ट्रेस डांस करती दिखाई दीं।

715

सिक्स सेंसस  फोर्ट का वेडिंग फंक्शन के दौरान रोशनी से नहाई हुई तस्वीर सामने आई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने की वजह से वेडिंग वेन्यू के अंदर की तस्वीर ज्यादा सामने नहीं आ पाई।

815

9 दिसंबर को शाही अंदाज में दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। फोर्ट के उपरी माले पर उन्होंने एक दूसरे को वरमाला पहनाया।

915

फेरों के वक्त की तस्वीरें सामने आई। कैटरीना और विक्की कौशल एक दूसरे के हाथों में हाथे डालकर अग्नि के सात फेरे लेते दिखाई दिए।

1015

शादी के बाद एक दूसरे से नजरे मिलाते हुए कपल दिखाई दिए। इनके चेहरे की रौनक देखते ही बनती थी। लाल जोड़े में कैटरीना और पिंक शेरवानी में विक्की बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। एक इंटरव्यू में कैट ने बताया था कि वो किसी महल में महारानी की तरह वेडिंग करना चाहती हैं। एक्ट्रेस का ये सपना पूरा हो गया। 

1115

सीताराम मंदिर के चौक के पास डिनर की व्यवस्था की गई थी। मेहमानों के लिए शानदार डिनर का आयोजन किया गया था। जिसमें राजस्थानी, गुजराती और पंजाबी डिश परोसी गई। विदेशों से फल और सब्जियां विक्की और कैट ने मंगवाई थी।

1215

शादी के बाद फोर्ट के बाहर मौजूद स्थानीय लोगों और पत्रकारों के लिए कपल ने खाना और मिठाइयां भेजी। बता दें कि कैट और विक्की की एक झलक पाने के लिए यहां लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

1315

शुक्रवार को यानी 10 दिसंबर को न्यूली वेडिंग कपल हेलिकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना हुए। इस दौरान कैटरीना पिंक सूट में नजर आईं।

1415

वहीं विक्की कौशल और कैटरीना के परिवार वाले जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। एक्टर के माता-पिता को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Recommended Stories