Kriti Sanon बनी Amitabh Bachchan की किराएदार, बिग बी हर महीने किराए में लेंगे इतने लाख

Published : Dec 10, 2021, 06:04 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने नया फ्लैट किराए पर लिया है। इस फ्लैट के मालिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) है। मतलब एक्ट्रेस कृति सेनन बिग बी की किराएदार बन गई हैं। उन्होंने अमिताभ  बच्चन का अंधेरी इलाके वाला ड्युप्लेक्स फ्लैट किराए पर लिया है। जहां वो अब अपना नया आशियाना बनाएंगी। यह फ्लैट बेहद ही खूबसूरत लोकेशन पर है। इतना ही नहीं अंदर से बेहद ही भव्य फ्लैट है। कृति ने इस फ्लैट के लिए बिग बी को भारी भरकम सिक्योरिटी मनी दी गई है। इतना ही नहीं महीने का किराया इतना होगा जितना हम और आप सोच भी नहीं सकते हैं। आइए नीचे देखते हैं एक्ट्रेस को किराए में कितने लाख करने पड़ेंगे अदा...

PREV
17
Kriti Sanon बनी Amitabh Bachchan की किराएदार, बिग बी हर महीने किराए में लेंगे इतने लाख

बताया जा रहा है कि इस फ्लैट में रहने के लिए कृति सेनन ने दो साल के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। इसके साथ ही  एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी मनी में बड़ी रकम बिग बी को दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति सेनन ने सिर्फ सिक्योरिटी के लिए 60 लाख रुपये अदा किए हैं। 

27

इस घर में रहने के लिए अदाकारा को हर महीने बतौर किराया अमिताभ बच्चन को 10 लाख रुपए अदा करने पड़ेंगे। हैरान रह गए ना पढ़कर ये रकम एक आम इंसान के लिए सालाना इनकम होगा। लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री के सफल लोगों के लिए इतना किराया देना मुश्किल नहीं होता है।

37

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सितंबर माह में अपनी जूहू वाली प्रॉपर्टी स्टेट बैंक इंडिया को किराए पर दी थी। बिग-बी ने ये प्रॉपर्टी बैंक को पंद्रह सालों के लिए किराए पर दी है और इसके लिए बैंक की तरफ से उन्हें 12 महीने का एडवांस किराया भी दिया गया है, जो करोड़ो में है।

47

बता दें कि बिग बी ने अंधेरी में स्थिति फ्लैट 31 दिसंबर 2020 को लिया था। और अप्रैल 2021 में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था। 31 करोड़ रुपए चुका कर उन्होंने पॉश एरिया में स्थित फ्लैट को अपने नाम कराया था।

57

बता दें कि हाल ही में कृति सेनन कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ डांस भी किया। 

67

हाल ही में वो फिल्म 'हम दो हमारे दो' में देखीं। इसी फिल्म का प्रमोशन करने वो केबीसी के मंच पर पहुंची थी। फिल्म का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। लेकिन इनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। 

77

अब एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। कृति को जल्द ही फिल्म 'शहजादा' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। कार्तिक आर्यन और परेश रावल इसमें कृति के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

और पढ़ें:

URVASHI RAUTELA ने बेंजामिन नेतन्याहू पर चलाया भारत का जादू, बुलवा दी ऐसी बात जिसे सुनकर रह जाएंगे हैरान

Katrina Kaif की बहन इसाबेल ने Vicky Kaushal को बुलाया भाई, कही ये दिल छूने वाली बात

Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक

Read more Photos on

Recommended Stories