हालांकि, 25 दिसंबर, 2013 को उन्होंने दुबई के बिजनेसमैन असद बशीर खान से गुपचुप शादी कर ली और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। सितंबर, 2015 में वीना ने एक बेटे अबराम खान को जन्म दिया। उनके बेटे का जन्म Virgina हॉस्पिटल सेंटर वाशिंगटन डीसी (USA) में हुआ था। इसके बाद वीना एक और बेटे अमाल की मां बनीं।