आशुतोष राणा के मुताबिक, एक बार रेणुका गोवा में शूटिंग कर रही थी तो मैंने उन्हें फोन पर एक कविता सुनाई। इस कविता में मैंने इकरार, इनकार, खामोशी, खालीपन और झुकी निगाहें... सबकुछ लिखा था। इस कविता को सुनने के बाद रेणुका ने मुझे आई लव यू कह दिया था। ये सुनकर मैं खुशी से पागल हो गया था लेकिन मैंने उनसे कहा था- मिलकर बात करते हैं।