शादी के बाद Katrina Kaif संग रहने के लिए Vicky Kaushal ने किराए पर लिया घर, हर महीने चुकाएंगे इतने लाख

Published : Nov 09, 2021, 08:02 PM IST

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों ने अपनी शादी के लिए वेडिंग वेन्यू भी फाइनल कर लिया है। हालांकि, अब तक दोनों ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। इसी बीच खबर है कि विक्की कौशल ने शादी के बाद कैटरीना के साथ रहने के लिए मुंबई के पॉश इलाके में  एक आलीशान घर किराए पर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रियल एस्टेट डीलर ने भी इस बात को कन्फर्म किया है कि विक्की ने रेंट पर एक घर लिया है। जानें कितना है इस घर का किराया..

PREV
18
शादी के बाद Katrina Kaif संग रहने के लिए Vicky Kaushal ने किराए पर लिया घर, हर महीने चुकाएंगे इतने लाख

बता दें कि मीडिया में लंबे समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने जुहू की एक आलीशान हाई राइज सोसाइटी में अपने लिए एक घर देखने गए थे। इसी सोसायटी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी रहते हैं। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हो पा रही थी। कैटरीना-विक्की ने भी इस पर कुछ नहीं कहा था।  

28

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक रियल एस्टेट एजेंट के हवाले से बताया गया है कि विक्की कौशल ने जुलाई, 2021 में जुहू इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है। उनके मुताबिक, विक्की ने जुहू के राजमहल में 5 साल के लिए एक घर किराए पर लिया है। ये घर बिल्डिंग की 8वें फ्लोर पर है। 

38

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल ने इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1.75 करोड़ रुपए और 36 महीनों का किराया दिया है। इस मकान का किराया करीब 8 लाख रुपए महीना है। हालांकि, अगले दो साल के लिए विक्की कौशल को किराए के तौर पर करीब साढ़े 8 लाख रुपए देने होंगे। 

48

रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना और विक्की कौशल अगले महीने दिसंबर की 7 से 9 तारीख के बीच शादी कर सकते हैं। कपल अपने दोस्तों और करीबियों को ई-इन्विटेशन भेजने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड से बेहद चुनिंदा लोगों को ही शादी में इन्वाइट किया जाएगा। शादी में हल्दी, मेहंदी, फेरे और कैथोलिक वेडिंग के फंक्शन भी होंगे।

58

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना के कहने पर ही विक्की ने इसी साल दिसंबर में शादी करने का फैसला लिया वरना वे 2022 में सात फेरे लेने के मूड में थे। दरअसल, कैटरीना कैफ शादी में क्या पहनेंगी और कहां शादी करनी है, उन्होंने सारा प्लान पहले से ही बना लिया था। इसी कारण वो राजस्थान में शादी कर रही हैं। 

68

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल को मई 2022 में भी शादी करने का ऑप्शन मिला था लेकिन कैटरीना ने ये ऑप्शन  ठुकरा दिया क्योंकि वो सर्दियों में ही शादी करना चाहती हैं। शादी के दौरान कई रस्में होती है, जो सर्दियों में आसानी से की जा सकती हैं। गर्मी के मौसम में कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। और इसी वजह से उन्होंने मई की जगह दिसंबर में ही शादी करने का फैसला किया। 

78

इसके अलावा जिस वेडिंग डेस्टिनेशन को फाइनल किया गया है वहां मई की गर्मी में शादी होना काफी मुश्किल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैटरीना अपनी वेडिंग ड्रेस काफी पहले ही फाइनल कर चुकी हैं और जो वेडिंग ड्रेस उन्होंने फाइनल की है उसे पहनकर राजस्थान और मई की गर्मी में शादी करना बेहद कठिन है। 

88

इससे पहले खबर आई थी कि कैटरीना-विक्की ने एक छोटी रोका सेरेमनी कर ली है। ये रोका सेरेमनी फिल्म 'एक था टाइगर' (Ek tha Tiger) के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर हुई। रोका सेरेमनी बेहद प्राइवेट रही और इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। कैटरीना की ओर से मां सुजैन और छोटी बहन इसाबेल, जबकि विक्की के माता-पिता श्याम और वीणा कौशल के अलावा छोटा भाई सनी कौशल ही शामिल हुआ। 

ये भी पढ़ें -
Neelam Birthday: Bobby Deol का पहला प्यार थी ये एक्ट्रेस, लेकिन इस वजह से बनते बनते रह गई Dharmendra की बहू

Katrina Kaif ने Akshay Kumar संग रिश्ते को लेकर कह दी ऐसी बात कि चौंक गया एक्टर, इशारों में कैट को दी ये नसीहत

Payal Rohatgi Birthday:गांधी नेहरू पर आपत्तिजनक पोस्ट कर जेल की हवा खा चुकी ये एक्ट्रेस, दिखी थी Bigg Boss में

Neelam Birthday: इस हीरोइन को देखते ही होश खो बैठे थे Govinda, शादी करने उठाया था चौंकाने वाला कदम

Ghatak @ 25: अब ऐसी हो गई Sunny Deol की हीरोइन की हालत, पिचक गए गाल, चेहरे पर दिखने लगी झुर्रियां

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories