Celebs Spotted:शॉर्ट्स में डॉगी को टहला रही थी Arbaaz Khan की GF, लोग बोले- ये तो Malaika भाभी को टक्कर दे रही

Published : Nov 09, 2021, 06:17 PM IST

मुंबई। अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) हाल ही में अपने डॉगी के साथ बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस दौरान जॉर्जिया रेड कलर के शॉर्ट्स और ब्लैक टॉप में नजर आईं। जॉर्जिया ने अपने बालों को खुला रखा था। उनके एक हाथ में डॉगी की रस्सी तो दूसरे में मोबाइल था। जॉर्जिया को इस अंदाज में देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ये तो मलाइका (Malaika Arora) भाभी को टक्कर दे रही है। एक और शख्स बोला- सोचो, इधर से ये जा रही है और उधर से मलाइका आ जाए तो क्या होगा। एक बोला- क्या ये मलाइका को कॉपी कर रही है। जॉर्जिया के अलावा मुंबई की अलग-अलग जगहों पर कई और सेलेब्स स्पॉट हुए।  

PREV
17
Celebs Spotted:शॉर्ट्स में डॉगी को टहला रही थी Arbaaz Khan की GF, लोग बोले- ये तो Malaika भाभी को टक्कर दे रही

पिंक कलर की निकर पहने अपने डॉगी को घुमातीं अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया। बता दें कि मलाइका को तलाक देने के बाद से ही अरबाज खान जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं।

27

काजोल मंगलवार को बेटे युग के साथ खार स्थित पिलाटे जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान काजोल जहां ब्लू टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आईं, वहीं उनका बेटा युग पिंक निकर और टी-शर्ट में स्पॉट हुआ। 

37

मंगलवार को एकता कपूर एयरपोर्ट के बाहर बिन मेकअप लुक में स्पॉट हुईं। इस दौरान एकता ने वेलवेट वाली ब्लैक पैंट और जैकेट में नजर आईं। उन्होंने चेहरे से मास्क हटाकर मीडिया को पोज दिए। 

47

नोरा फतेही मंगलवार को एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान नोरा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी। बता दें कि नोरा का नाम हाल ही में 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था। 
 

57

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार मंगलवार को पति राहुल वैद्य के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान दिशा जींस टी-शर्ट में नजर आईं। उनके हाथ में एक बड़ा-सा पीले रंग का बैग भी दिखा। 

67

शरद केलकर मंगलवार को पत्नी कीर्ति गायकवाड़ के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान कीर्ति जहां खुले बालों में पोज देती दिखीं तो वहीं शरद ने भी मास्क हटाकर फोटो खिंचवाई। 

77

तापसी पन्नू मंगलवार को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान तापसी लाइट ऑरेंज कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं। तापसी ने गॉगल के साथ ही चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

ये भी पढ़ें -
Neelam Birthday: Bobby Deol का पहला प्यार थी ये एक्ट्रेस, लेकिन इस वजह से बनते बनते रह गई Dharmendra की बहू

Katrina Kaif ने Akshay Kumar संग रिश्ते को लेकर कह दी ऐसी बात कि चौंक गया एक्टर, इशारों में कैट को दी ये नसीहत

Payal Rohatgi Birthday:गांधी नेहरू पर आपत्तिजनक पोस्ट कर जेल की हवा खा चुकी ये एक्ट्रेस, दिखी थी Bigg Boss में

Neelam Birthday: इस हीरोइन को देखते ही होश खो बैठे थे Govinda, शादी करने उठाया था चौंकाने वाला कदम

Ghatak @ 25: अब ऐसी हो गई Sunny Deol की हीरोइन की हालत, पिचक गए गाल, चेहरे पर दिखने लगी झुर्रियां

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories