16 दिसंबर को रिलीज अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर को भारत में 5 भाषाओं में रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म सुली परिवार - जेक, नेतिरी और उनके बच्चों की लाइफ पर बेस्ड है। अवतार में सैम वर्थिंगटन, सिगोर्नी वीवर, ज़ो सलदाना और केट विंसलेट सहित अन्य ने अहम प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।