KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900 Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

Published : Dec 19, 2022, 02:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार जलवा दिखा रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड लगभग 133 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सिर चकरा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 3,598  करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वैसे, आपको बता दें कि अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर तरीके से कमाई कर रही है, लेकिन पहले वीकेंड की कमाई के मामले में अभी भी अवतार 2 साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। बता दें कि केजीएफ 2 ने पहले वीकेंड 193.99 करोड़ का बिजनेस किया था। आपको बताते हैं इस साल वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों और कमाई के बारे में...

PREV
18
KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900  Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

केजीएफ 2 के बाद इस साल फर्स्ट वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र भी शामिल है। लिस्ट में ये फिल्म तीसरे नंबर पर है। ब्रह्मास्त्र ने 125.5 करोड़ का बिजनेस किया था। 
 

28

आरआरआर भी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने अपने वीकेंड 75.57 करोड़ रुपए की कमाई ती थी। 
 

38

लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 भी शामिल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। बता दें कि फिल्म ने पहले वीकेंड 64.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

48

आपको बता दें कि इस लिस्ट में फ्लॉप अक्षय कुमार की फिल्म का नाम भी शामिल है। अक्षय की फिल्म रामसेतु ने पहले वीकेंड पर करीब 56 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

58

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने भी इस साल दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड 55.96 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 
 

68

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, वीकेंड पर इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट ये भी शामिल है। फिल्म ने पहले हफ्ते 39.40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

78

आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से सभी को खूब इम्प्रेस किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और पहे वीकेंड 39.12 करोड़ रुपए कमाए।

Recommended Stories