इस साल कई रीमिक्स गानों को दर्शकों के बीच परोसा गया, ज्यादातर सांग में तेज़ म्यूजिक बीट का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद कर दिया गया। आप जैसा कोई- एन एक्शन हीरो, गलियां रिटर्न्स- एक विलेन रिटर्न्स,'मैंने पायल है छनकाई' , 'कोका 2.0', दुपट्टा तेरा सतरंग दा- जुगजग जियो, 'जेदा नशा' जैसे गानों को इस साल रीमिक्स के तौर पर पेश किया गया, फाल्गुनी पाठक ने अपने गाने के रिमिक्स वर्जन पर नेहा कक्कड़ को नसीहत भी दी है।