इन दिनों वे एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं, जिसका नाम सैमरॉक डेवलेपर्स है, ये उन्होंने अपने पति समीर वाशी के साथ मिलकर शुरू की थी। इस कंपनी के जरिए वह मुंबई से लेकर गुजरात में कई आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट बना चुकी हैं। इसके साथ ही उनका गोवा में भी एक रिसॉर्ट चलता है, मुंबई में भी अनंता नाम से उनका स्पा बिजनेस है।