साउथ की इन फिल्मों में दिखीं भूमिका :
2000 में तेलुगु फिल्म 'युवाकुडु' (Yuvakudu) से डेब्यू करने के बाद उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म 'खुशी' (2001) थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इसके अलावा उन्होंने 'रोजा कुटम' (2002), 'मिस्सममा' (1995), 'आदन्थे अडो टाइप' (2003), 'जय चिरंजीवा' (2005), 'स्वागतम' (2008), 'भ्रमरम' (2009), 'ना स्टाइले वेरु' (2009) सहित कई साउथ की फिल्मों में काम किया।