सामने आए वीडियो में केआरके के घर के बाहर खड़े मीका सिंह बोल रहे हैं- ये उसका घर था, यहां पर पहले लिखा हुआ था केआरके। अभी मैं नहीं कहूंगा कि मेरे डर से भागा है या उसकी कोई पर्सनल प्रॉब्लम है। लेकिन उसने अपने नाम का बोर्ड हटा दिया है। तू सारी उम्र मेरा बेटा ही रहेगा, मेरी ऐसी तुझसे कोई लड़ाई नहीं है। तूने ये घर बेच दिया और बाकी जितने घर हैं उन्हें मत बेचना। क्योंकि पर्सनली तुझसे मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। मेरे से डर मत। तेरे को सबक सिखाना था लेकिन इतना बड़ा सबक नहीं कि तू घर छोड़कर चला जाए। आखिरकार तू मेरा पड़ोसी है।