मुंबई. आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म खिलाड़ी (Film Khiladi) की रिलीज को 29 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 5 जून,1992 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपक तिजोरी (Deepak Tijori), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), जॉनी लीवर (Johnny Lever), शिबा (Sabeeha) लीड रोल में थे। फिल्म को अब्बास-मस्तान (Abbas Mustan) ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि 90 के दशक में अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली आयशा जुल्का अब फिल्मों से दूर बिजनेस कर रही है। उन्होंने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़कर घर बसा लिया। बता दें कि अचानक वे इंडस्ट्री से गायब हो गई थी, जिससे कई लोग शॉक्ड हुए थे।