'वांटेड' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन नज़र आए साउथ इंडियन अभिनेता प्रकाश राज के बेटे सिद्धू की मौत तब हो गई थी, जब वह महज 5 साल का था। प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिद्धू पतंग उड़ाते वक्त महज एक फीट ऊंची टेबल से गिरा था। लेकिन इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और उसे दौरे पड़ने लगे और फिर एक दिन उसका निधन हो गया। सिद्धू प्रकाश की पहली पत्नी ललिता कुमारी का बेटा था, जिनसे उन्हें दो बेटियां मेघना और पूजा भी हैं। ललिता से तलाक के बाद प्रकाश की शादी कोरियोग्राफर पोनी शर्मा से हुई, जिनसे भी उन्हें एक बेटा (वेदांत) है।