शाहरुख़ खान ने 10 साल में इन 7 फिल्मों में किया का कैमियो, कोई डिजास्टर तो कोई फ्लॉप साबित हुई

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक ज़माना था, जब पर्दे पर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)का जादू सिर चढ़कर बोला करता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनका यह चार्म खो गया है। कुछ सालों में शाहरुख़ खान की कई फ़िल्में आईं, जो पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी हैं। फिर चाहे 'फैन' हो, 'दिलवाले' हो या फिर 'जीरो'। खास बात यह है कि शाहरुख़ खान ने जिन फिल्मों में कैमियो किया है, वे फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। ये फ़िल्में या तो डिजास्टर/फ्लॉप हो गईं या फिर प्लस में चली गईं। लेकिन हिट कोई भी नहीं हुई। खासकर सलमान खान और आमिर खान के लिए वे अनलकी साबित हुए हैं। नजर डालते हैं शाहरुख़ खान के पछले 10 सालों की कैमियो वाली फिल्मों पर...
 

Gagan Gurjar | Published : Sep 10, 2022 2:11 PM IST
15
शाहरुख़ खान ने 10 साल में इन 7 फिल्मों में किया का कैमियो, कोई डिजास्टर तो कोई फ्लॉप साबित हुई

2013 में शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में आईं। रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली 'चेन्नई एक्सप्रेस', जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था और जो बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थी। लेकिन इसी साल उन्होंने करन जौहर के निर्देशन वाली 'बॉम्बे टॉकीज' में कैमियो किया, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

25

2014 में शाहरुख़ खान ने नितीश तिवारी के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन स्टारर 'भूतनाथ रिटर्न्स' में कैमियो किया, जो एवरेज रही। वहीं, फराह खान के निर्देशन और शाहरुख़ के लीड रोल वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' बॉक्स ऑफिस पर प्लस में रही थी।

35

2015 में शाहरुख़ खान की एक फिल्म 'दिलवाले' आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर प्लस में रही थी। 2016 में शाहरुख़ ने 'फैन' और 'डियर जिंदगी' में लीड रोल निभाया। लेकिन 'फैन' बुरी तरह फ्लॉप हुई और 'डियर जिंदगी' हिट हो गई। लेकिन इसी साल उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में कैमियो किया, जो बॉक्स ऑफिस पर प्लस में रही थी।

45

शाहरुख़ खान ने 2017 में तीन फ़िल्में की। लीड एक्टर के तौर पर उनकी 'रईस' प्लस में रही और 'जब हैरी मेट सेजल' फ्लॉप हो गई।  इसी साल उन्होंने सलमान खान स्टारर 'ट्यूबलाइट' में कैमियो किया,जो करीब-करीब फ्लॉप रही थी।

55

2018 में बतौर लीड एक्टर आई उनकी फिल्म 'जीरो' डिजास्टर साबित हुई।  वहीं, 2022 में वे अब तक तीन फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं।आर. माधवन स्टारर 'रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट', जो बॉक्स ऑफिस पर प्लस में रही। आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' जो फ्लॉप हो गई और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा', जिसने पहले दिन दुनियाभर में 75 करोड़ रुपए की कमाई कर संकेत दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है।

और पढ़ें...

घर में लटकी मिली मशहूर गीतकार की बेटी की लाश, क्या डिप्रेशन ने ले ली जान

सपना चौधरी की प्रॉपर्टी कर देगी आपको हैरान, बॉलीवुड की कई हीरोइनों को देती हैं मात

सेल्फी लेने आए फैन पर भड़के ऋतिक रोशन, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- इत्नना एटीट्यूड किस बात का?

Brahmastra पर भड़कीं कंगना रनोट, करन जौहर और अयान मुखर्जी को सुना दी जमकर खरी-खोटी

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos