'ब्रा' को कराया ब्लर-छोटा कर दिया SEX सीन, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) के 'बेशरम रंग' (Beshaam Rang) सॉन्ग पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC की कैंची चल गई है। इस गाने से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के वो सीन हटा दिए गए हैं, जिनमें उन्होंने क्लोज शॉट और साइड पोज दिए थे। वैसे यह पहला मामला नहीं है, जब सेंसर बोर्ड ने किसी फिल्म के सीन्स कट किए हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसा मौका देखने को मिला है। खासकर एक्ट्रेसेस के ब्रा और सेक्स सीन पर कई बार सेंसर बोर्ड आपत्ति जता चुका है। नतीजा यह निकला कि कहीं मेकर्स को सीन्स में बदलाव करने पड़े तो कहीं ब्रा जैसी चीजों को ब्लर करना पड़ा। आइए आपको बताते हैं फिल्मों के कुछ सेंसर सीन्स के बारे में...

Gagan Gurjar | Published : Jan 5, 2023 7:13 AM IST / Updated: Jan 05 2023, 04:47 PM IST
116
'ब्रा' को कराया ब्लर-छोटा कर दिया SEX सीन, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची

ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से उनके तीन इंटीमेट सीन CBFC ने काट दिए थे।बावजूद इसके इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया था। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म के निर्देशक करन जौहर थे।

216

कटरीना कैफ स्टारर 'बार-बार देखो' के एक सीन में उनकी ब्रा खिसकती दिखती है। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को बदलवा दिया था। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन नित्या मेहरा ने किया था।

316

2015 की फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' के उन सीन्स को ब्लर करा दिया गया था, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं की झलक दिखाई गई थी। इस फिल्म का निर्देशन पैन नलिन ने किया था।

416

डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' से वर्जिन शब्द को सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया था। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर लीड रोल में थे। इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण का एक ब्रा सीन छोटा करा दिया गया था।

516

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी 'हैदर' में 41 कट लगाए गए थे, जिनमें Fu&#D जैसे शब्द, जलती हुई लाश वाला एक सीन, एक ट्रक में लाशों के ढेर वाला सीन, लाशों के बीच हैदर के चलने वाले सीन, न्यूड आदमी के अंदर वायर डालने वाले सीन, अपेंडिक्स सर्जरी और पथराव वाले क्लोजअप सीन शामिल थे। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे।

616

भूषण पटेल के निर्देशन में बनी 'रागिनी MMS 2' के एक बोल्ड सीन में सनी लियोनी की ब्रा दिख रही थी। सेंसर बोर्ड ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म के इस सीन पर आपत्ति जताते हुए इस पर कैंची चला दी थी।

716

कंगना रनोट स्टारर फिल्म 'क्वीन' में एक सीन था, जिसमें वे हाथ में ब्रा पकडे नजर आती हैं। सेंसर बोर्ड को यह सीन इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने ब्रा को पूरी तरह ब्लर करा दिया था। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, जिसके अंडरगारमेंट वाले कुछ सीन्स पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी।

816

2013 में डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और कंगना रनोट के बीच बेहद उत्तेजक सीन था। सेंसर बोर्ड ने पूरा सीन तो नहीं कटवाया, लेकिन इसे छोटा जरूर करा दिया था।

916

2012 में डायरेक्टर मधुर भंडारकर फिल्म 'हीरोइन' लेकर आए थे। इस फिल्म में करीना कपूर एक सीन में सिगरेट पीती दिखाई देती हैं। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इस सीन को गलत बताया और इसे काट दिया था।

1016

तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' में रणदीप हुड्डा और माही गिल के बीच एक बेडरूम सीन डाला गया था, जो काफी लंबा था। CBFC ने 2011 में रिलीज हुई फिल्म के इस सीन को काफी छोटा करा दिया था।

1116

नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और विद्या बालन स्टारर 'इश्किया' में जो कहानी दिखाई गई थी, वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पर केन्द्रित थी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने हवाला दिया कि फिल्म के कारण शहर का नाम बदनाम हो सकता है। नतीजतन 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म से गोरखपुर शब्द हटवा दिया गया था। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे थे।

1216

2009 में रिलीज हुई फिल्म 'बिल्लू' का टाइटल पहले 'बिल्लू बार्बर' था। लेकिन बार्बर कम्युनिटी ने इस पर आपत्ति जताई तो सेंसर बोर्ड ने इससे बार्बर शब्द हटवा दिया था। प्रियदर्शन के निर्देशन वाली इस फिल्म में इरफ़ान खान और शाहरुख़ खान की अहम भूमिका थी।

1316

डायरेक्टर अनिल मेहता की फिल्म 'आजा नचले' के टाइटल सॉन्ग पर बवाल मचा था। इस गाने में एक जगह मोची शब्द का इस्तेमाल हुआ था, जिस पर मोची कम्युनिटी ने विरोध जताया था। सेंसर बोर्ड ने इस शब्द को म्यूट करा दिया था।यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी।

1416

2006 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग दे बसंती' के उस सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी, जिसमें निहंग सिखों को घुड़सवारी करते दिखाया गया था। आमिर खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था।

1516

1994 में रिलीज हुई फिल्म 'खुद्दार' में करिश्मा कपूर पर फिल्माए गए गाने 'सेक्सी सेक्सी' में सेक्सी शब्द को बेबी से रिप्लेस करा दिया गया था। फिल्म का निर्देशन इकबाल दुर्रानी ने किया था।

1616

1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' के मूल क्लाइमैक्स में ठाकुर (संजीव कुमार) गब्बर सिंह (अमजद खान) मार देता है। लेकिन सेंसर बोर्ड को इस सीन में हिंसा नजर आई और मेकर्स को यह सीन फिर से शूट करना पड़ा था, जिसमें गब्बर को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है।

और पढ़ें...

SRK-रणवीर को छोड़ हर एक्टर संग दीपिका की पहली फिल्म रही फ्लॉप, 5 ने तो दोबारा साथ काम ही नहीं किया

'पठान' के बाद रिलीज होंगी 'जवान' और 'डंकी', उसके बाद क्या करेंगे शाहरुख़ खान, खुद किया खुलासा!

बैक टू बैक 4 फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने छोड़ी यह बड़े बजट की फिल्म, जानिए इसकी असली वजह?

21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos