विक्रम वेधा: क्या आप जानते हैं फिल्म से जुड़ी ये बातें, जानिए क्यों हमेशा दो गोलियां दागता है विक्रम का किरदार

Published : Sep 30, 2022, 08:10 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जहां ऋतिक डॉन वेधा के रोल में होंगे वहीं सैफ पुलिस ऑफिस विक्रम के रोल में नजर आएंगे। यह 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म विक्रम वेधा की रीमेक है जिसे डायरेक्टर कपल पुष्कर-गायत्री ने ही डायरेक्ट किया था। विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर यह फिल्म साउथ में बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। आज जब इस फिल्म का हिंदी रीमेक रिलीज होने जा रहा है तो चलिए इसे देखने से पहले ओरिजिनल फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें जान लेते हैं।

PREV
18
विक्रम वेधा: क्या आप जानते हैं फिल्म से जुड़ी ये बातें, जानिए क्यों हमेशा दो गोलियां दागता है विक्रम का किरदार

ओरिजिनल फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर्स विजय सेतुपति और आर माधवन पहली बार एक दूसरे से इस फिल्म के सेट पर ही मिले थे। मेकर्स ने भी दोनों को पहले मिलने नहीं दिया क्योंकि वह चाहते थे कि दोनों की पहली मुलाकात वाला सीन जबरदस्त बने।

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Teaser Release:  कहानी सुनाकर अच्छे और बुरे का फर्क बताएंगे ऋतिक रोशन, एक्शन अवतार में दिखे सैफ

28

यह एक भारी-भरकम एक्शन फिल्म है। इसके सेट पर 3000 से ज्यादा गोलियों का इस्तेमाल किया गया था। फिल्म में पुलिस का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने जो बंदूकें इस्तेमाल की हैं वह तमिलनाडु पुलिस फोर्स की ऑथेंटिक पिस्टल हैं।

ये भी पढ़ें: विक्रम वेधा का ट्रेलर देखने के बाद जानिए फिल्म में कौन निभा रहा किसका किरदार, इवेंट में क्यों नहीं दिखे सैफ ?

38

माधवन के किरदार विक्रम की एक खास बात यह है कि वह जब भी किसी गुंडे को गोली मारता है तो दो गोलियां फायर करता है। यह उसका सिग्नेचर स्टाइल है। फिल्म में इसी तरीके का सिग्नेचर स्टाइल वेधा का भी है।

48

डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ने इस फिल्म के लिए सबसे पहले राजा विक्रमादित्य और बेताल वाला प्लॉट तैयार किया था। इसके बाद उन्होंने इसके इर्द-गिर्द पॉलिटिक्स, बिजनेस, जर्नलिज्म और बाकी सारी चीजों को जोड़कर एक जबरदस्त कॉप-गैंगस्टर वर्ल्ड तैयार किया।

58

फिर के शुरुआती सीन में जब किरदारों को इंट्रोड्यूस किया जाता है तो विक्रम सफेद शर्ट पहने नजर आता है, जो की अच्छाई का प्रतीक मानी जाती है। वहीं वेधा काली शर्ट पहने नजर आता है, जो बुराई का प्रतीक मानी जाती है। हालांकि जब फिल्म खत्म होती है तो दोनों ही किरदार ग्रे शर्ट पहने नजर आते हैं। जिसका मतलब यह है कि ना तो वो भगवान हैं और ना ही शैतान। फिल्म यही मैसेज देना चाहती है कि हम सभी में अच्छाई और बुराई दोनों ही हैं।

68

फिल्म में वेधा का किरदार चार अलग-अलग लुक में नजर आता है। 20 साल की उम्र के युवा से लेकर, 30 साल की उम्र के गैंगस्टर तक और फिर 40 साल के गैंगलॉर्ड से लेकर बाहुबली तक।

78

इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के 24 घंटों के अंदर ही 10 मिलियन व्यूज पार कर गया था। बाद में इसका ट्रेलर शाहरुख खान और शिवकार्तिकेय ने यू-ट्यूब पर लॉन्च किया।

88

मात्र 11 करोड़ के बजट में बनी विक्रम वेधा ने सिर्फ साउथ में ही रिलीज होकर 60 करोड़ रुपाए की कमाई की थी। इतना ही नहीं फिल्म को 4 फिल्मफेयर, विजय और नॉर्वे तमिल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था। 

खबरें ये भी...

पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ रिश्ते को लेकर अमीषा ने दी सफाई, कहा- 'मुझे रिपोर्ट्स पढ़कर बहुत हंसी आई'

सामने आईं 'बिग बॉस' के घर की पहली तस्वीरें, जानिए इस बार किस अनोखी थीम से सजा है घर

एयरपोर्ट पर टाइट ब्रालेट में नजर आई यह मॉडल, लोग बोले- 'तुम तो अब बिना कपड़ों के घूमो...'

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories