चंकी पांडे को डायरेक्टर का नाड़ा खोलने पर मिला था फिल्म में मौका, यहां साइड हीरो बांग्लादेश में सुपरस्टार

Published : Sep 29, 2022, 08:03 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ananya Pandey father got a chance in the film after opening the director pulse : चंकी पांडे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। आज यानि 26 सितंबर को अनन्या पांडे के पापा का जन्दिन है। ऐसे मौके पर उनके लंबे स्ट्रगल के बावजूद हीरो ना बन पाने की बात करना जरुरी हो जाता  है।  चंकी पांडे इंडस्ट्री के बेहद सीनियर एक्टर हैं। उन्होंने 80 से 90 के दशक के मध्य अपना करियर शुरू किया था। चंकी और अक्षय कुमार एक साथ डांस क्लास जाते थे। वहीं चंकी ने अक्षय को कई बार डांस स्टेप्स भी सिखाए हैं। वहीं उनके फिल्मों में आने फिर बांग्लादेश के सुपरस्टार बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।  

PREV
16
चंकी  पांडे को डायरेक्टर का नाड़ा खोलने पर मिला था फिल्म में मौका, यहां साइड हीरो बांग्लादेश में सुपरस्टार

 चंकी पांडे बेहद टेलेंटिड होने के बावजूद साइड हीरो बनकर ही रह गए, उन्होंने डांस क्लास के दौरान कई बार अक्षय कुमार को सही स्टेप्स करना सिखाए, बावजूद इसके खिलाड़ी कुमार आगे निकल गए लेकिन चंकी पांडे रेस में सपोर्टिंग एक्टर का दर्जा ही हासिल कर पाए।    

26

चंकी पांडे को फिल्म मिलने का कहानी भी बेहद दिलचस्प है, दरअसल फेमस डायरेक्टर पहलाज निहलानी और चंकी पांडे की पहली मुलाकात तब हुई जब टॉयलेट में पहलाज के पैजामा का नाड़ा नहीं खुल रहा था। इसमें चंकी पांडे ने मदद की

36

इसके बाद जब पहलाज निहलानी ने अपनी मूवी 'आग ही आग' (1987 धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा) शुरू की तो उन्होंने अपने मददगार को भी इसमें अहम रोल दिया था। 
 

 

46

चंकी को असली पहचान तेज़ाब फिल्म में अनिल कपूर के दोस्त के किरदार के रुप में मिली थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड (सपोर्टिंग एक्टर) भी मिला था । वहीं 1988 में ही उन्होंने  'पाप की दुनिया' (1988), 'खतरों के खिलाड़ी' (1988), फिल्मे भी की थी। 

56

90 के दशक के अंत आते-आते तक चंकी को काम मिलना कम हो गया था। इसके बाद उन्होंने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में किस्मत आज़माई।  चंकी ने यहा अपना डंका ही बजा दिया। चंकी ने बांग्ला फिल्मों में 'स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची', 'मेयेरा ए मानुष' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories