Brahmastra : शाहरुख खान के साथ शूटिंग करते वक्त लड़खड़ा गई थी मौनी रॉय, किंग खान के साथ बताया एक्सपीरिएंस

Published : Sep 29, 2022, 07:52 PM ISTUpdated : Sep 29, 2022, 09:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mouni Roy stumbled while shooting with Shahrukh Khan : ब्रम्हास्त्र को रिलीज़ हुए तकरीबन 3 हफ्ते हो चुके हैं। बावजूद इसके इस मेगाबजट और मल्टी स्टारर मूवी की चर्चाएं कम नहीं हुई हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान के साथ  टीवी स्टार  मौनी रॉय ( Mouni Roy) ने जूनून ( Junoon in Brahmastra) के रूप में काफी प्रशंसा बटोरी है। एक्ट्रेस ने फिल्म में अहम किरदार प्ले किया था। मौनी के किरदार को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यु में इस फिल्म का हिस्सा बनने और शाहरूख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने पर खुशी जताई है।  देखें कैसा रहा उनका अनुभव...

PREV
17
Brahmastra : शाहरुख खान के साथ शूटिंग करते वक्त लड़खड़ा गई थी मौनी रॉय, किंग खान के साथ बताया एक्सपीरिएंस

मौनी रॉय ने फिल्म में शाहरुख खान, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ( Shah Rukh Khan, Nagarajan, Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, and Alia Bhatt ) के साथ स्क्रीन स्पेस भी शेयर की है।  मौनी ने अपने अनुभव को 'मैजीकल' बताते हुए शाहरुख खान के साथ शूटिंग के अपने पहले दिन को याद किया।

 

27

मौनी रॉय ने बताया कि, "मैंने शाहरुख खान के साथ लगभग छह से सात दिनों तक शूटिंग की। "मौनी ने आगे कहा, इसे  मैं 'मेजीकल' के अलावा और क्या कह सकती हूं, वह अंदर से सबसे अच्छे इंसान, इंटेलीजेंट, चार्मिंग और हैंडसम है। मैं उनकी किस तरह से तारीफ करूं,  सच तो ये है कि मैं पहले दिन बहुत नर्वस थी।"

37

बता दें इससे पहले  रणबीर कपूर ने भी इसका खुलासा किया था कि शाहरुख ने ब्रह्मास्त्र में अपने कैमियो के लिए लगभग 9-10 दिनों की शूटिंग की थी। 

47

मौनी ने बताया, 'टेलीविजन में हमें बहुत कई लाइन याद रखने की आदत होती है, इसलिए मैं तैयार थी। हालांकि जब एक्चचुल स्थिति आती है तो हर तैयारी कम लगती है।

57

यह जानते हुए कि मैं शाहरुख खान के साथ शूट करने वाली हूं।  मैंने  अपने कैरेक्टर के लिए  ठीक से तैयारी भी की थी,  'मैं पूरी तरह से तैयार हूं!' मैं सेट पर गई और रिहर्सल टेक के दौरान मुझे जब डायलॉग बोलना पड़ा तो मैं लड़खड़ा गई।

67

मैं इतनी नर्वस थी। लेकिन फिर मैंने खुद को संभाला, मैं जानती थी, कि ऐसे मौके हर दिन आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देते। इसलिए, मुझे अपना सब कुछ झोंकना था और मुझे उसे अपना 100% देना था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories