ब्रह्मास्त्र के लिए सही रिएक्शन का इंतज़ार कर रहे अयान मुखर्जी, क्रिटिक्स के लिए कही बड़ी बात

Published : Sep 29, 2022, 10:20 AM ISTUpdated : Sep 29, 2022, 10:35 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ayan Mukerji waiting for the right reaction for Brahmastra : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टाररर ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को थिएटर में रिलीज़ हुई थी। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह साइंस फिक्शन फैंटेसी फिल्म लगातार बिजनेस कर रही है। बायकॉट की अपील के बाद ये मूवी  सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म मेकर के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, वहीं ये भी सच है कि कई सारे समीक्षकों ने इन आंकड़ों को फेक बताया है। देखें अयान मुखर्जी को अपनी  इस फिल्म के लिए  अब किन लोगों के रिव्यू का इंतज़ार है ...  

PREV
16
ब्रह्मास्त्र  के लिए सही रिएक्शन का इंतज़ार कर रहे अयान मुखर्जी, क्रिटिक्स के लिए कही बड़ी बात

ब्रम्हास्त्र  मूवी को लेकर अब माहौल नरम पड़ गया है। इस बीच कई नई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं, जिससे दर्शकों को व्हेरायटी मिल गई है। वही अयान मुखर्जी अभी भी अपने डायरेक्शन में बनी इस मूवी के लिए सही रिएक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं।    
 

26

ब्रह्मास्त्र की आलोचना पर अयान मुखर्जी
28 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अयान मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने अभी तक ब्रह्मास्त्र के लिए निगेटिव रिव्यू पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया है।  निर्देशक ने कहा कि वे लोग भी रिव्यू लिख रहे हैं, जिन्होंने इस मूवी को देखा नहीं है। वो अपनी कल्पना शक्ति से इसके बारे में लिख रहे हैं। 

 

36

ब्रह्मास्त्र की आलोचना के बारे में बात करते हुए, अयान मुखर्जी ने कहा कि वह गलत रिव्यू  को दिल से नहीं लगाना चाहते हैं, वे इससे कुछ नहीं सीख पाएंगे, दरअसल वे सही रिएक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं।

46

अयान ने कहा, "मैंने सुना है इसके डायलॉग रियल में सही रिएक्ट नहीं कर रहे थे, लोग इसकी लव स्टोरी को लेकर भी बहुत ज्यादा श्योर नहीं थे। बहुत सारे लोग हैं जो फिल्म के बारे में लिखे जा रहे हैं और मुझे यह जानकर बहुत खुशी भी हुई है। हालांकि  ये मुझे नहीं पता कि क्या वे सही हैं।  

56

मैं फिल्म के सही मायने में और अधिक सेट होने के लिए, स्ट्रीमिंग पर रिलीज होने के लिए, सैटेलाइट पर आने के बाद के रिएक्शन का इंतज़ार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि  मैं किसी भी तरह से गलत सबक नहीं सीखना चाहता।

66

मुझे लगता है कि आप बहुत गलत कर रहे होते हैं। जब आप भी सब कुछ सुनना शुरू कर देते हैं। इसलिए मैं यह फिक्स करने की कोशिश कर रहा हूं कि सही रिएक्शन मुझ तक पहुंचे ताकि मैं भविष्य के लिए उससे सीख सकूं।"

और पढ़ें:

कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ

बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल

सितारों का मेला लगा रणबीर कपूर के घर, बीवी संग बर्थडे पार्टी में पहुंचे आकाश अंबानी, ये CELES भी दिखे

 

Recommended Stories