इसके बाद जब विक्रम उससे पूछताछ करता है तो वेधा विक्रम को अपने अतीत की कहानियां सुनाना शुरू करता है। ये काल्पनिक हैं या रियल ? पुलिस अधिकारी विक्रम अपराधी वेधा पर कितना भरोसा कर सकता है, क्या वह उसकी कहानियों पर भरोसा करेगा, ये सब देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा।